img-fluid

आज बैंगलोर मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

August 10, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज कर्नाटक (Karnataka) दौरे के दौरान बेंगलुरु (Bangalore ) और देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इसके बाद, वह बैंगलोर मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे. दोपहर लगभग 1 बजे, प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.


नई येलो लाइन और तीसरे चरण का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के फेज-2 के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इस पर करीब ₹7,160 करोड़ का खर्च आया है. इस नई लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा.

इसके साथ ही, वह बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिस पर ₹15,610 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा. यह परियोजना 44 किलोमीटर से ज़्यादा लंबी होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे. यह परियोजना शहर के बढ़ते यातायात को आसान बनाएगी और आवासीय, औद्योगिक व शैक्षणिक क्षेत्रों को जोड़ेगी.

तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जो देश के कई राज्यों को जोड़ेगी. ये ट्रेनें हैं:

बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस.
अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस.
नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस.
इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. इन ट्रेनों के ज़रिए, क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.

Share:

  • हिमाचल में 362 सड़कें बंद… आज कुछ जगहों पर होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    Sun Aug 10 , 2025
    डेस्क: पहाड़ों (Mountains) पर इन दिनों मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह मौसम संबंधी घटनाएं (Weather Related Incidents) हुई हैं. इसकी वजह से प्रदेश में 362 सड़कें बंद हैं. अधिकारियों की ओर से शनिवार को ये जानकारी दी गई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (State Emergency Operations […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved