
निगम ने सभी जोनल कार्यालयों से मांगी सीमेंट और डामर की सडक़ के गड्ढों की संख्या
इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा आज सारे शहर में गड्ढों (potholes) की गणना (counted) का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा अपने सभी जोनल कार्यालयों से सीमेंट और डामर की सडक़ पर गड्ढों की संख्या मांगी गई है।
बारिश का सिलसिला रुक जाने के बावजूद शहर की सडक़ों को बदहाली से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। नागरिक गड्ढेदार सडक़ों पर चलने के लिए मजबूर हैं। सडक़ों के गड्ढे भरने के लिए कई बार राजनीतिक आंदोलन भी हो गया, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम इस दिशा में उस गति से काम नहीं कर पा रहा है, जिस गति से काम की आवश्यकता है। कहने के लिए तो नगर निगम द्वारा पिछले दिनों नई तकनीक से गड्ढे भरने का काम शुरू कराया गया था। यह काम अनंत चतुर्दशी चल समारोह के मार्ग पर किया गया, उसके बाद से बंद हो गया है। अब सडक़ों का पैचवर्क करने के बारे में पूछे जाने पर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि सभी जोनल कार्यालयों के जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आज उनके जोनल कार्यालय के क्षेत्र में स्थित सीमेंट और डामर की सडक़ों में से जिन सडक़ों पर जितने गड्ढे हैं उनकी गणना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह रिपोर्ट आज शाम तक प्रस्तुत की जाना है। यह रिपोर्ट आने के बाद इस बात की योजना बनाई जाएगी कि सडक़ के इन गड्ढों को कब से किस तरह भरा जाए। उन्होंने कहा कि अब मौसम भी साफ है, ऐसे में डामर के प्लांट को शुरू करवाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। आज शाम को सूची के आ जाने के बाद इस बात का फैसला होगा कि पैचवर्क का कार्य कब से किस तरह से किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved