img-fluid

आज रेलवे फिर चलाएगा इंदौर-हावड़ा स्पेशल, एसी कोच नहीं होंगे

April 26, 2024

ऐन मौके पर की घोषणा, आज ही से शुरू हुए रिजर्वेशन

इंदौर। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक बार फिर ऐन मौके पर इंदौर से हावड़ा (Indore-Howrah) के बीच एक फेरा स्पेशल (special) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इंदौर से 26 अप्रैल और हावड़ा से 28 अप्रैल को चलाई जाएगी। हैरत की बात यह है कि भीषण गर्मी (extreme heat) के बावजूद ट्रेन में न तो थर्ड एसी (third ac) श्रेणी के कोच होंगे, न ही सेकंड एसी श्रेणी के। हावड़ा स्पेशल में केवल स्लीपर और सामान्य सेकंड सीटिंग श्रेणी के कोच (coach) लगाए जाएंगे।


स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन 26 अप्रैल की सुबह से शुरू हो जाएंगे। इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (09335) शुक्रवार रात 10.30 बजे इंदौर से चलकर रविवार सुबह सात बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से रविवार सुबह 10 बजे चलकर सोमवार शाम 7.30 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमोह, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्धमान रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर के आठ, सामान्य श्रेणी के सात और दो एसएलआर समेत कुल 17 कोच होंगे।

पिछले हफ्ते 24 घंटे में पैक हो गई थी हावड़ा स्पेशल
रेलवे ने पिछले शुक्रवार को भी इंदौर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई थी। उसके रिजर्वेशन गुरुवार से शुरू किए गए थे और 24 घंटे में ट्रेन पूरी तरह पैक हो गई थी। इस बार रेलवे ने यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के लिए महज 12-15 घंटे का समय दिया है। 26 अप्रैल को जाने वाली ट्रेन के रिजर्वेशन शुक्रवार सुबह से आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा सभी पब्लिक रिजर्वेशन काउंटरों पर शुरू हो गए हैं और सुबह नौ बजे तक स्लीपर में लगभग 270 बर्थ खाली बची थीं।

Share:

  • विक्रम टावर के तलघर में आग, बड़ा हादसा टला

    Fri Apr 26 , 2024
    20 दुकानों के इलेक्ट्रिक मीटर जले, चारों ओर धुआं फैला, गाडिय़ां जलने से बचीं इंदौर। फूटी कोठी रोड स्थित विक्रम टावर (Vikram Tower) के तलघर (basement) में कल रात लगी आग (Fire) के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। इलेक्ट्रिक मीटर (electric meter) के पैनल में आग लगी और उसने एक बड़े हिस्से को चपेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved