
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज प्रदेश की जनता को कई सौगात देंगे. इनमें मुख्यमंत्री संबल योजना (MukhyaMantri Sambal Yojana) के तहत 14,475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देना (321 crores will be deposited in the account of workers) और 29 विद्युत उपकेंद्रों का भूमि पूजन और लोकार्पण शामिल है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) खरगोन जिले (Khargone District)के झिरन्या में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम (state level program) में ये सौगात देंगे.
देंगे बिजली की सौगात
खरगोन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान 16 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और 13 उप केंद्रों का भूमि पूजन भी करेंगे. इन उपकेंद्रों की कुल लागत 321 करोड़ 80 लाख रुपए है. इन उप-केंद्रों के शुरू होने पर 15 जिलों के 2 लाख 92 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी. जिन केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें एक उप-केंद्र 220 केवी, 6 उप-केंद्र 132 केवी और 9 उप-केंद्र 35 केवी वोल्टेज के हैं.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खरगोन के झिरन्या, आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा, भोपाल की पत्रकार कालोनी और महाबड़िया, निवाड़ी, सिवनी के घंसौर, राजगढ़ के माचलपुर, शहडोल के कनाड़ी खुर्द, डिंडौरी के करौंदी, सीधी के मवई, रीवा के कांटी, अशोकनगर के रातीखेड़ा, शिवपुरी के छर्ज, देवास के पटाड़ी, मंदसौर के कचारिया और नीमच के भड़भड़िया में बने नए उप केंद्रों का लोकार्पण करेंगे.
वहीं मण्डला के भावल, नरसिंहपुर के बहोरीपार, छिंदवाड़ा के हिरदागढ़, छतरपुर के इमलिया, खंडवा के गुलई, खरगोन के सिरवेल और मोहनपुरा, शाजापुर के मकोड़ी, अलीराजपुर के करजवानी, उज्जैन के असावता और सगवाली, रतलाम के अमलेटा और धार जिले के पड़ियाल में विद्युत उपकेंद्र का भूमि-पूजन किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved