
इंदौर (Indore)। आज सफाई कामगारों के अवकाश पर रहने के चलते विभिन्न रहवासी संगठनों और एनजीओ की टीमों की मदद से जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने शहरभर में सफाई अभियान चलाया। इसके चलते राजबाड़ा पर महापौर, कमिश्नर, क्षेत्रीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ एनजीओ की टीमों ने सफाई की। वहीं पलासिया क्षेत्र में सांसद और परदेशीपुरा क्षेत्र, विकासनगर, राजमोहल्ला सहित कई वाल्मीकि बस्तियों में भी विधायकों की मौजूदगी में सफाई अभियान चला।

गोगानवमी पर्व के चलते सफाई कर्मचारी दूसरे दिन अवकाश पर रहते हैं। एक साथ बड़ी संख्या में सभी के अवकाश पर जाने के कारण हर बार सफाई व्यवस्था प्रभावित होती रही है। इसी के चलते निगम द्वारा पिछले तीन-चार वर्षों से सफाईकर्मियों के सम्मान में यह आयोजन किया जाता है। आज सुबह 7.30 बजे राजबाड़ा चौक पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और अन्य जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने झाड़ू थामकर राजबाड़ा क्षेत्र के आसपास के हिस्सों में सफाई की।

इस दौरान वहां जमा हुए कचरे को उठाकर हल्ला गाडिय़ों में पटका गया। उनके साथ बड़ी संख्या में रहवासी संगठनों के पदाधिकारी और एनजीओ की टीमें भी सफाई कार्यों को अंजाम देने में जुटी थीं। परदेशीपुरा चौराहे पर विधायक रमेश मेंदोला, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ झाड़ू थामकर चौराहे की सफाई की। वहीं विकासनगर, वाल्मीकि बस्तियों में विधायक महेंद्र हार्डिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। सांसद शंकर लालवानी ने पलासिया चौराहे के आसपास के हिस्सों में सफाई की। शहरभर में सुबह से अलग-अलग झोनों के अंतर्गत प्रमुख मार्गों पर क्षेत्रीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया गया।

परदेशीपुरा में सफाई को लेकर नुक्कड़ नाटक
परदेशीपुरा में सफाई अभियान के दौरान भिक्षुक पुनर्वास केंद्र संस्था की मदद से सफाई को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छ शहर के फायदे और कचरा, गंदगी रखने के नुकसान के साथ-साथ बेहतर सफाई व्यवस्था का मंचन किया गया। नाटक का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved