
नई दिल्ली। श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के लिए आज का दिन काफी यादगार है। मलिंगा आज ही के दिन 6 सितंबर 2019 को टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इसी मैच में, मलिंगा टी 20 क्रिकेट में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने इससे पहले 2007 विश्व कप में एकदिवसीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की थी। उस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में, कीवी पारी के तीसरे ओवर में मलिंगा ने लगातार चार विकेट लिए, उन्होंने क्रमशः कॉलिन मुनरो, हमीश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे और रॉस टेलर को पवेलियन भेजा। इसी के साथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। उनके नाम एकदिनी में तीन और टी-20 में दो हैट्रिक हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में, श्रीलंका की टीम 125 रन के छोटे स्कोर का बचाव कर रही थी। मलिंगा के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 88 रन पर समेट दिया था और मैच में 37 रन से जीत दर्ज की थी। मलिंगा ने अपने चार ओवर के स्पेल में पांच विकेट लिए और सिर्फ छह रन दिए।
मलिंगा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 107 विकेट हैं और उसके बाद शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम 98 विकेट हैं। मलिंगा आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, लेकिन निजी कारणों के कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved