img-fluid

आज समंदर में उतरेगा नौसेना का घातक योद्धा INS तमाल

July 01, 2025

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy) मंगलवार को रूस (Russia) के कैलिनिनग्राद (Kaliningrad) में अपने अत्याधुनिक और घातक स्टील्थ युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ (INS Tamal) का जलावतरण (slipway) करेगी. यह बहुउद्देश्यीय युद्धपोत न केवल दुश्मन की नजरों से बच निकलने में सक्षम है, बल्कि यह सतह, वायु और पनडुब्बी हमलों से मुकाबले के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है.

पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल संजय जे सिंह इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. भारत और रूस के कई शीर्ष रक्षा और सरकारी अधिकारी भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.


आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक
INS तमाल, क्रिवाक श्रेणी के फ्रिगेट्स की श्रृंखला का आठवां और तुशील श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है. इसे रूस के यांतर शिपयार्ड में निर्मित किया गया है और इसका निर्माण भारतीय नौसेना की प्रत्यक्ष निगरानी में हुआ है. इस जहाज में 26% तक स्वदेशी उपकरण लगे हैं, जिनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल भी शामिल है.

यह युद्धपोत भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है. भारत अब गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में इस तकनीक के साथ दो और युद्धपोतों का निर्माण कर रहा है.

तमाल का डिजाइन रूसी सेवेरनोये डिजाइन ब्यूरो और भारतीय विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया, जिसमें स्वदेशी सामग्री को 33 प्रणालियों तक बढ़ाया गया, इसमें ब्रह्मोस एयरोस्पेस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, केलट्रॉन, टाटा की नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम्स जैसे भारतीय निर्माता शामिल हैं. इस युद्धपोत की अधिकतम स्पीड 30 नॉट की है और यह उच्च सहनशक्ति के साथ अपने वजन से कहीं अधिक शक्तिशाली है.

INS तमाल की खासियत
इस 3900 टन वजनी और 125 मीटर लंबे जंगी जहाज में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लैंस है.
तमाल युद्धपोत अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम शामिल है, जो एंटी-शिप और लैंड-अटैक क्षमताओं से युक्त है.

इसके अतिरिक्त, इसमें सरफेस सर्विलांस रडार कॉम्प्लेक्स, HUMSA NG Mk II सोनार के साथ एंटी-सबमरीन हथियार फायरिंग कॉम्प्लेक्स, और कई स्वदेशी अत्याधुनिक हथियार व सेंसर शामिल हैं.

100 मिमी एडवांस नेवल गन और CIWS गन सिस्टम से लैस है.

टॉरपीडो और रॉकेट आधारित पनडुब्बी रोधी हथियार से सुसज्जित है.

ईओ/आईआर सिस्टम, अत्याधुनिक सोनार, और युद्धक रडार लगे हैं और नेटवर्क-केंद्रित लड़ाकू प्रणाली और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम भी हैं.

इसके अलावा यह जहाज बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर संचालन की क्षमता भी रखता है, जिससे इसकी मारक क्षमता और भी बढ़ जाती है.

पौराणिक विरासत और आधुनिक युद्धक क्षमता का संगम
इस युद्धपोत का नाम ‘तमाल’ है, देवताओं के राजा इंद्र द्वारा युद्ध के लिए प्रयोग की गई दिव्य तलवार का प्रतीक है. इसका शुभंकर है – ‘द ग्रेट बियर्स’, जो भारतीय पौराणिक कथाओं के भालू राजा जाम्बवंत और रूसी भूरे भालू से प्रेरित है. इसका आदर्श वाक्य है: ‘सर्वदा सर्वत्र विजया’ (हर समय विजयी).

Share:

  • हेरा फेरी 3 में वापसी के लिए ऐसे राजी हुए परेश रावल, अब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

    Tue Jul 1 , 2025
    मुंबई। सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheree) अब अपनी ओरिजिनल कास्ट के साथ वापसी कर रही है। फिल्म में बाबूराव (Baburao) का किरदार निभाने वाले एक्टर ने तीसरे पार्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी वापसी कन्फर्म की है। अब अक्षय कुमार, सुनील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved