img-fluid

आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर

September 08, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानि गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। वहीं दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि विजय चौक के आसपास के कुछ हिस्सों में यातायात संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे।

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर उद्घाटन के मौके पर यहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।



जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक के पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे। कर्तव्य पथ के दोनों तरफ की इमारतों में एन्टी सबोटाज चेक होगा। साथ ही सभी इमारतों को 2 बजे तक खाली कराया जाएगा। जिसके बाद सभी कमरों को सील किया जाएगा। इसके अलावा इमारतों की छत पर भी सुरक्षा तैनात की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर से जिन इमारतों को खाली कराया जाएगा उनमें दिल्ली हाई कोर्ट, जोधपुर हाउस, बीकानेर हाउस, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन, हैदराबाद हाउस, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन शामिल हैं।

Share:

  • पापा आंखें खोलो! राजू श्रीवास्तव से मिली बेटी, कॉमेडियन के शरीर ने की हरकत?

    Thu Sep 8 , 2022
    नई दिल्‍ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को पिछले महीने हार्ट अटैक(heart attack) आया था और तभी से वे वेंटिलेटर पर हैं. राजू श्रीवास्तव के परिवार और दोस्तों ने ये पुष्टि की है कि राजू अभी स्थिर हैं, और वे लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved