img-fluid

मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा तक आज नगर निगम खींचेगा लाइन, उसके अंदर सामान रखेंगे और उसके बाहर नहीं निकलेंगे

January 16, 2025

इंदौर। मालवा मिल चौराहे से जंजीरवाला चौराहे तक कल अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की रिमूवल टीम से विवाद के बाद तय हुआ कि नगर निगम के अधिकारी आज वहां जाकर दुकानों के बाहर एक लाइन खींच देंगे। उसके बाद सामान रखा या किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो वह सख्ती से हटाया जाएगा। कल इस कार्रवाई को लेकर निगम एमआईसी के सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा निगम की मीटिंग छोडक़र लोगों के बुलावे पर दस्ते को रोकने पहुंच गए। हालांकि तब तक एक-दो अतिक्रमण तोड़े जा चुके थे।

पहाडिय़ा ने पहले तो निगम अधिकारियों से कहा कि तुम्हें बार-बार यही क्षेत्र दिखता है और यहीं आकर कार्रवाई करते हो, जबकि शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां से दोपहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं, वहां कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। बाद में लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया भी पहुंच गए और एसडीएम प्रदीप सोनी पर नाराजगी जताई। उन्होंने फोन पर सोनी को कह डाला कि एसडीएम कलेक्टर से भी बड़े हो गए हैं। जनप्रतिनिधियों से बात तक नहीं करते हैं।

उन्होंने कार्रवाई रुकवाई और अधिकारियों से कहा कि ये लोग यहां लंबे समय से रह रहे हैं, छोटा-मोटा काम करते हैं और ऐसा कोई बड़ा अतिक्रमण भी इस क्षेत्र में नहीं है और है तो हमें बोलो- वह हम हटवा देंगे। इसके बाद तय हुआ कि गुरुवार को नगर निगम के अधिकारी यहां एक लाइन खींच देंगे। उस लाइन के बाहर व्यापार करना या सामान रखना गलत माना जाएगा और ऐसा हुआ तो सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जाते-जाते बाबा अधिकारियों से कह गए कि मेरी जानकारी में दिए बगैर यहां कुछ होना नहीं चाहिए।


इसलिए भडक़े लोग यहां पर
दरअसल जब निगम टीम पहुंची तो लोगों ने अपना सामान उठाना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में यहां पट्टेे पर बनी कुछ दुकानों को छोड़ आधी सडक़ से कार्रवाई शुरू की तो लोग भडक़ गए और कार्रवाई के विरोध में चक्काजाम करने की कोशिश तक की। लोगों का कहना था कि दुकानों का सामान हटाने या अतिक्रमण तोडऩे में भेदभाव क्यों? कुछ ने आरोप लगाया कि यहां कांग्रेस-भाजपा के नेताओं की दुकानें भी अवैध हैं, इन्हें पहले तोड़ों।

बाबा ने जैसे ही जूते मारेंगे कहा- नंदू ने फोन छीन लिया
बाबा ने जैसे ही कहा कि कौन है वो झेडओ जूते मारेंगे उसे… इतना कहना था कि पास ही बैठे एमआईसी मेम्बर नंदू पहाडिय़ा ने उनका फोन छीन लिया, ताकि बात आगे न बढ़े, क्योंकि शहर में फोन पर अभद्र भाषा के कारण ही एक कांड पहले हो चुका है। फिर भी बाबा गुस्से में रहे और कहा कि एक ही स्थान को टारगेट बनाते हो और तुम्हें शहर में कहीं अतिक्रमण या यातायात जाम की समस्या नजर नहीं आती।

70-80 साल से रह रहे हैं लोग
पंचम की फेल बहुत पुरानी बस्ती है, लेकिन अब यहां आगे की ओर लोगों ने दुकान निकाल ली तो सामने के हिस्से में शास्त्री उद्यान की दीवार से सटकर कई दुकानें लग गई हैं। यहां तो कुछ लोग लंबे समय से निवास भी कर रहे हैं। उनके घर के आगे के हिस्से तोडऩे की तैयारी हो गई थी, लेकिन उसे जनप्रतिनिधियों ने रुकवा दिया।

पहाडिय़ा ने कहा- परिजनों के भी कब्जे हटवाएंगे
एमआईसी मेंबर पहाडिय़ा के मुताबिक आज वहां फुटपाथों के कब्जे हटाने के पहले लाइन डाली जाएगी और उस मान से सभी लोग कब्जे हटाने पर सहमत हो गए हैं। उनका कहना है कि उनके परिजनों के भी कब्जे हैं तो वे भी हटाए जाएंगे।

Share:

  • भाजपा में रायशुमारी का खेल...पास को भी बता रहे फेल

    Thu Jan 16 , 2025
    भाजपा संगठन का दांव…मंडल अध्यक्षों से नाम लिखे बिना करवा लिए फार्म साइन चुनाव अधिकारियों से भी उनके हस्ताक्षर की डिजिटल साइन बनवा ली इंदौर, संजीव मालवीय। जैसा कि हर बार होता आया है, भाजपा की रायशुमारी में एक बार फिर बड़े नेताओं की चली और छोटे नेताओं से राय तो ली, लेकिन राय को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved