
इंदौर। इस साल मानसून का आगमन होने के पहले ही जोरदार बारिश होना शुरू हो गई है। देश के कई क्षेत्रों में ऐसी बारिश हो रही है कि जनजीवन असामान्य हो रहा है। ऐसे में इंदौर में जो बारिश की चेतावनी दी गई है उसके मद्देनजर तैयारी करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जब भी शहर में एक साथ एक बार में 2 इंच पानी भी गिर जाता है तो शहर की सडक़ें डूब जाती हैं। इन सडक़ों पर गाडिय़ों का आना-जाना रुक जाता है। जो गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर निकलने की कोशिश करता है उसकी गाड़ी बंद हो जाती है।
देश की सबसे बेस्ट स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान रखने वाले शहर में ऐसे बदहाल हालात बारिश के मौसम में बनते ही रहते हैं। 2 दिन से पुणे और उसके आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इंदौर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बारिश में पानी की निकासी के लिए अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह जानकारी भी ली जाएगी कि पिछले साल कितने स्थान पर जल जमा हुआ था, उन स्थानों पर इस साल निगम द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। कई सालों के बाद यह पहला मौका है, जब मानसून के आगमन के पहले इस तरह की समीक्षा बैठक का आयोजन कर हालात संभालने की कोशिश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved