
इंदौर। इंदौर में अनोखी सीताराम डाक कावड़ नॉनस्टॉप जर्नी 11वर्षों से निकाली जाती है। इस बार अयोध्या से इंदौर तकरीबन 1100 किलोमीटर का सफर सीताराम भक्त मंडल के कावडि़ए बारी-बारी से दौड़ते हुए मात्र तीन दिन में पूरा कर रहे हैं। यह कावड़ आज दोपहर बाद इंदौर पहुंचेगी और पूर्वी क्षेत्र के अरण्यधाम संत आश्रम स्थित राम रामेश्वर महादेव का मां सरयू के जल से जलाभिषेक करेंगे।अरण्यधाम संत आश्रम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर रामजी बाबा ने बताया कि विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद 29 जुलाई को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या सरयू तट से जल लेकर सीताराम डाक कावड़ शुरू हुई थी, जो लखनऊ, कानपुर, कालपी, झांसी, शिवपुरी, गुना, शाजापुर होते हुए आज सुबह 10 बजे मक्सी पहुंच चुकी है। यहां से देवास के बाद आज दोपहर बाद सीताराम डाक कावड़ इंदौर पहुंचेगी। राजबाड़ा स्थित मां अहिल्या प्रतिमा को नमन करते हुए कावडि़ए कृष्णपुरा छत्री, मालवा मिल, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, विजयनगर होते हुए स्कीम नंबर 114 से 78 अरण्यधाम संत आश्रम पर श्रद्धालु पहुंचेंगे। यहां पर राम रामेश्वर महादेव का मां सरयू के जल से अभिषेक किया जाएगा।
यह आई और वो गई…
सीताराम डाक कावड़ की यह खासियत है कि लगातार दौड़ते हुए भक्त अपना नियत स्थान बदल लेते हैं और एक ही कावड़ को लेकर दौड़ते हैं। देखने वाले भी अचंभित हैं कि कावड़ यह आई और वह गई। इस बार भक्तों ने रिकॉर्ड 3 दिन में 1100 किमी का सफर तय कर लिया है।
200 भक्त, 2 दर्जन संत-महात्मा
सीताराम डाक कावड़ में 200 श्रद्धालु भक्त मंडल और दो दर्जन से ज्यादा संत-महात्मा साथ वाहनों के काफिले से चल रहे हैं। एक डाक कावड़ को लेकर 100 से 150 मीटर पर कावडि़ए अपनी बारी का इंतजार करते हुए इसे लेकर दौड़ते हुए इंदौर ला रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved