
इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज इंदौर (Indore) में यह घोषणा कर दी की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत दी जाने वाली हजार रुपए की राशि भविष्य में बढ़कर 3000 रू तक पहुंच जाएंगी. शुरुआत में 250 रू की राशि बढ़ेगी, उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे.
तत्पश्चात 250 रू इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रू हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रू की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया. कांग्रेस ने 1500 रू देने की घोषणा की है, लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved