img-fluid

Today’s weather: केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कश्मीर में बारिश से हुई सर्दी की शुरुआत

October 12, 2021

नई दिल्ली। देश (country) के दक्षिणी हिस्से (southern part) में मंगलवार को बारिश (Rain) हो सकती है. मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है. इसके साथ ही तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद भी बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है।

कश्मीर में बारिश से सर्दी की शुरुआत
उधर, जम्मू कश्मीर में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से घाटी में गर्मी से राहत मिली है और सोमवार को पारा कई डिग्री तक लुढ़क गया. अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग के अफ्फारवत और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है जबकि रविवार रात से समूची कश्मीर घाटी में कई घंटे बारिश हुई है।


रविवार को श्रीनगर में पारा दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जबकि रविवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया. बारिश से गर्मी की ऋतु खत्म हो गई है. इस बार गर्मी अधिक दिनों तक पड़ी और अक्टूबर की शुरुआत तक कई दिनों तक पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा एक और पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 अक्टूबर को आ सकता है।

मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
इसके साथ ही भारत मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को केरल के छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुये रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है .मौमस विज्ञानियों ने शाम चार बजे जारी बुलेटिन में कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों में तीन दिन के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस बीच तिरूवनंतपुरम, पलक्कड, मलप्पुरम एवं कोझिकोड जिले के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, प्रदेश के सभी दक्षिणी जिले येलो अलर्ट पर हैं . गौरतलब है कि 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक बारिश होने के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया जाता है जिसका मतलब भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान होता है . ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश अर्थात छह सेमी से 20 सेमी के बीच, जबकि येलो अलर्ट में छह से 11 सेमी बारिश होती है।

Share:

  • भारत के हर गांव में पहुंचेगा इंटरनेट, तैयार होगी हाई स्पीड इंटरनेट की नई दुनिया

    Tue Oct 12 , 2021
    नई दिल्ली। इंडियन स्पेस एसोसिएशन Indian Space Association (ISPA) की लॉन्चिंग के साथ ही भारत(India) में अमेरिका(US) की तर्ज पर वैश्विक और घरेलू स्तर की निजी क्षेत्र की स्पेस कंपनियां (Private sector space companies) भारतीय अंतरिक्ष परिक्षेत्र (will join the Indian space sector) से जुड़ेंगी। इसका सबसे अधिक लाभ अंतरिक्ष आधारित कम्युनिकेशन (दूरसंचार) Space Based […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved