img-fluid

‘मिलकर नया बांग्लादेश बनाएंगे’ प्रदर्शनकारियों ने सरकार को दी चेतावनी, आज ढाका तक निकालेंगे मार्च

August 05, 2024

ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। अब प्रदर्शनकारियों ने ढाका तक सोमवार को मार्च निकालने का एलान किया है। इसमें रविवार को हुई हिंसा में 100 लोगों की मौत का विरोध किया जाएगा। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने रविवार शाम छह बजे से पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है।

प्रदर्शनकारी छात्र लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फेनी में हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सिराजगंज में चार, मुंशीगंज में तीन, बोगुरा में तीन, मगुरा में तीन, भोला में तीन, रंगपुर में तीन, पाबना में दो, सिलहट में दो, कोमिल्ला एक, जयपुरहाट में एक ढाका में एक और बारीसाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार शाम छह बजे से पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। कर्फ्यू के दौरान फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, मोबाइल इंटरनेट को बंद किया गया।


वहीं अब छात्र आंदोलन ने ढाका तक मार्च निकालने का एलान किया है। आंदोलन के समन्वयक आसिफ महमूद ने बताया कि देश में बढ़ती हिंसा के बीच यह फैसला लिया गया है। पहले मार्च छह अगस्त को निकाला जाना था। इसे अब पांच अगस्त को निकाला जाएगा। उन्होंने देशभर के छात्रों से मार्च में आने की अपील की है। आसिफ ने कहा कि छात्र नागरिक विद्रोह का अंतिम समय आ गया है। हम मिलकर नया बांग्लादेश बनाएंगे। वहीं कर्फ्यू के कारण सोमवार को अवामी लीग का शोक जुलूस रद्द कर दिया गया है। उधर, यूनिवर्सिटी टीचर्स नेटवर्क ने विभिन्न वर्गों और व्यवसायों के लोगों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। भेदभाव से मुक्त लोकतांत्रिक बांग्लादेश में परिवर्तन की रूपरेखा का प्रस्ताव को लेकर हुई एक वार्ता में नेटवर्क ने हसीना को सत्ता को अंतरिम सरकार को सौंपने के लिए कहा।

Share:

  • रामगोपाल बोले, मलयालम फिल्में मतलब सेक्स वाली फिल्में

    Mon Aug 5 , 2024
    मुंबई (Mumbai) ! साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। मलयालम सिनेमा (malayalam cinema) का भी इसमें योगदान काफी शानदार रहा है। जहां बॉलीवुड साउथ की तरह ऑरिजनल कहानियों पर काम करके अपनी ऑडियंस को वापस खींचने की कोशिश में है वहीं प्रेमालु, आवेशम, अट्टम (Loving, zealous, attam) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved