
भोपाल। हमारा देश 140 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन इस देश के खिलाडिय़ों को ओलंपिक में कितने पदक मिलते रहे हैं? आजादी के बाद पहली बार अगर किसी ने इस दिशा में विचार किया है, तो वो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। देश के कोने-कोने से, सुदूर अंचलों और गांवों से खेल प्रतिभाओं को खोजने के लिए उन्होंने ‘खेलो इंडियाÓ शुरू किया। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए हमारे प्रधानमंत्री उनसे बात करते हैं, उनका हौसला बढ़ाते हैं। वो इस बात की भी चिंता करते हैं कि किस तरह एनसीसी के बच्चों को ट्रेंड करके देश की सुरक्षा में उनका उपयोग किया जाए। वो यह मानते हैं कि नए भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और आज मैं यहां उपस्थित सभी छात्रों, युवाओं से आह्वान करता हूं कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के नए भारत के निर्माण के सपने को साकार करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को ओरिएंटल कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कही।
नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का फोकस युवाओं पर है। देश के अंदर कई लोग और संस्थाएं यह मानती हैं कि हमारे छात्र कल के नागरिक हैं। लेकिन हम जिस संगठन से आते हैं, उसका मानना है कि युवा छात्र कल के नहीं, आज के नागरिक हैं। इसलिए युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें देश और समाज के हित में, नीति निर्धारण में अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। युवाओं को कनेक्ट करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक सांसद को यह जिम्मेदारी दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी खेल गतिविधियां आयोजित करें, जिससे स्थानीय युवा जुड़ सकें। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के जो युवा प्रतिभाएं हैं, उनको कनेक्ट करने का काम कीजिए। मुझे आप सभी को यह बताते हुए गर्व होता है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिस युवा नीति की घोषणा की है, उसे तैयार करने में प्रदेश के युवा भी सहभागी रहे हैं। हमने प्रत्येक मंडल में अलग-अलग वर्गों के 100 युवाओं को जोड़ा और उन्हें खिलते कमल नाम दिया गया। उनसे युवा नीति के बारे में सुझाव लिए और उन्हीं सुझावों पर प्रदेश की युवा नीति तैयार की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved