
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में 65 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बजरंग मेडल से महज एक कदम दूर हैं। भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्तेजा चेका को फॉल से हराया है। पहले राउंड में बजरंग 0-1 से पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर दूसरे राउंड में बजरंग ने ऐसा दांव खेला कि वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए।
सेमीफाइनल (Semi-finals) में अब उनका सामना रियो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट (Bronze Medal) और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हाजी अलीजेव से होगा।
इससे पहले भारत के इस स्टार पहलवान ने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। मुकाबले के पहले राउंड में बजरंग ने 3-1 से बढ़त हासिल लेकिन आखिरी सेकंड में अरनाजर ने 2 अंक हासिल कर लिए। इसके बाद भारतीय पहलवान ने आखिरी सेकेंड में अंक हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया कुश्ती में भारत को एक मेडल दिला चुके हैं। हालांकि रवि को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। मगर बजरंग ने देश की गोल्ड की उम्मीदों को बनाए रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved