img-fluid

2-लेन NH पर आधा हो सकता है टोल, परिवहन मंत्रालय की बड़ी तैयारी

July 15, 2025

नई दिल्‍ली। सड़क परिवहन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) पर टोल को और तर्कसंगत बनाने के लिए नया प्रस्ताव दिया है। इसके तहत, 10 मीटर चौड़े दो-लेन वाले हाईवे को चार-लेन का बनाने के दौरान टोल को आधा करने का सुझाव है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि निर्माण कार्य के वक्त इन हिस्सों पर यात्रियों को पूरी सुविधा नहीं मिल पाती। राजमार्ग की चौड़ाई कम हो जाती है। फिलहाल ऐसे दो-लेन राजमार्गों पर सामान्य टोल का 60 प्रतिशत शुल्क लिया जाता है, भले ही विस्तार कार्य चल रहा हो।

अगर इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है तो निर्माण के दौरान टोल शुल्क को सामान्य दर का केवल 30 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोर-लेन हाईवे को 6-लेन या 6-लेन को 8-लेन में बदलने के दौरान टोल को सामान्य दर का 75 प्रतिशत तक सीमित रखा गया है। आप देखते होंगे कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को पहले जैसी सर्विस नहीं मिल पाती है। लोगों को यातायात में थोड़ी-बहुत परेशानी भी उठानी पड़ती है।


2-लेन हाईवे को 4-लेन में बदलने का प्लान
यह प्रस्ताव इसलिए अहम है क्योंकि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगले दो साल में 25 हजार किलोमीटर 2-लेन हाईवे को 4-लेन में बदलने की योजना की घोषणा की है। इसके लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। सरकार अगले दशक में दो-लेन और पेव्ड शोल्डर्स वाले 2-लेन राजमार्गों के विस्तार पर ध्यान देगी। कुल 1.46 लाख किलोमीटर के एनएच में से लगभग 80,000 किलोमीटर इसी कैटेगरी में आते हैं। यात्रियों को राहत देने के लिए सरकार ने पहले 3 हजार रुपये की वार्षिक टोल पास योजना शुरू की थी जिसके तहत निजी वाहन 200 टोल प्लाजा को सालाना पार कर सकते हैं। हाल ही में सरकार ने पुलों, सुरंगों, फ्लाईओवरों और राजमार्गों के ऊंचे हिस्सों पर टोल दर को 50 प्रतिशत तक कम करने का नियम भी नोटिफाई किया है।

Share:

  • Punjab: 114-year-old marathon runner Fauja Singh dies in road accident, hit by car while crossing the road

    Tue Jul 15 , 2025
    Jalandhar. Marathon runner Fauja Singh died on Monday after being hit by an unidentified vehicle while walking in his native village in Jalandhar district of Punjab. He was 114 years old. His death was confirmed by author Khushwant Singh, who spoke to Fauja Singh’s family members. Punjab Governor and Chandigarh Administrator Gulab Chand Kataria condoled […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved