
इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) (गुजरात बॉर्डर) हाईवे (highway ) का टोल टैक्स (Toll tax) भी बढ़ा दिया है। इस हाईवे पर दो टोल प्लाजा हैं, जिनमें हर श्रेणी का टोल टैक्स बढ़ाया गया है।
इंदौर-खलघाट हाईवे का टैक्स सितंबर से बढ़ेगा
अफसरों का कहना है कि इंदौर-खलघाट हाईवे का टोल टैक्स फिलहाल नहीं बढ़ाया गया है। हर साल इस हाईवे का टोल टैक्स सितंबर में बढ़ता है और इस बार भी सितंबर से ही टोल टैक्स बढ़ाया जाएगा। देवास-ब्यावरा नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भी 3 जून से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें वसूली जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved