img-fluid

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स फिर बढ़ा

June 12, 2024

महीनेभर में दूसरी बढ़ोतरी, अब माछलिया घाट बायपास का टोल जुड़ा

इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) (गुजरात बॉर्डर) हाईवे का टोल टैक्स (highway toll tax) एक ही महीने में दूसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पहले 3 जून को हाईवे के दोनों टोल प्लाजा (Toll Plaza) की दरें बढ़ाई गई थीं। अबकी बार नवनिर्मित माछलिया घाट बायपास का टोल टैक्स नई दरों में जोड़ा गया है।


नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने 11 और 12 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से नई टोल दरें वसूलना शुरू कर दी हैं। एमपी में गुजरात हाईवे के तीन टोल प्लाजा मेहतवाड़ा और दत्तीगांव में हैं। इनमें से दत्तीगांव के टोल प्लाजा की दरें बढ़ाई गई हैं।

बर्ड सेंचुरी और घाट सेक्शन का टोल नहीं जुड़ा था
एनएचएआई ने दिसंबर-23 में सरदारपुर बर्ड सेंचुरी और माछलिया घाट सेक्शन में नवनिर्मित हिस्से को ट्रैफिक के लिए तो खोल दिया था, लेकिन इस 16 किमी लंबे हिस्से का टोल टैक्स अब तक टोल राशि में नहीं जोड़ा गया है। मुख्यालय की अनुमति आने के बाद 12 जून से बढ़ोतरी लागू की गई है। सेंचुरी और घाट सेक्शन में फोर लेन रोड बनने से सफर आरामदायक, सुरक्षित हो गया है। इसके अलावा जो सफर एक घंटे में तय होता था, वह घटकर 20-25 मिनट में पूरा हो जाएगा।

किस श्रेणी के वाहन पर कितना टोल
श्रेणी टोल टैक्स की राशि
चार पहिया वाहन 180
हलके वाणिज्यिक वाहन 280
बस या ट्रक (दो एक्सल) 575
तीन एक्सल वाले वाहन 880

Share:

  • इंदौर : रोबोट से बंगाली चौराहे के बीच मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू

    Wed Jun 12 , 2024
    सबसे पहले खजराना चौराहा तक होगी बैरिकेडिंग, साढ़े 5 किलोमीटर का ठेका यूआरसी कंस्ट्रक्शन कम्पनी को मिला है, अंडरग्राउंड की प्रक्रिया भी चल रही है 8-10 दिन के भीतर लगने लगेंगे बोर्ड, यातायात पुलिस ने दी अनुमति इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के काम में अब तेजी आएगी। पिछले दिनों रोबोट चौराहा (Robot Crossroads) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved