img-fluid

100 रू किलो बिकने वाला टमाटर अब बिक रहा 25 रू किलो, प्‍याज भी होगा सस्‍ता

July 20, 2022

नई दिल्‍ली। महंगाई (Dearness) से जूझ रहे आम लोगों को नींबू (Lemon) के बाद लाल टमाटर (tomato) के दाम पिछले माह इतने लाल हो गए थे कि खरीदना भी मु‍श्किल हो गया था, हालांकि अब 100 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर (tomato)  आज 25 रूपए किलो पर पहुंच गया है।
उपभोक्‍ता मंत्रालय ने बताया कि टमाटर के भाव एक महीने में ही करीब एक तिहाई नीचे आ गए, जबकि प्‍याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी सस्‍ते हो गए हैं. मंगलवार को देशभर में टमाटर की औसत कीमत 37.35 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो एक महीने पहले 52.5 रुपये प्रति किलोग्राम थी। कीमतों में यह गिरावट मानसून की बारिश के बाद नई फसल तैयार होने की वजह से आई है!

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में प्‍याज की औसत कीमत मंगलवार को घटकर 25.78 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9 फीसदी कम है। इसी तरह प्‍याज उपभोक्‍ताओं की आंखों में आंसू नहीं ला पाएगा क्‍योंकि इसकी कीमतों को थामने के लिए रिकॉर्ड बफर स्‍टॉक बनाया गया है। इस साल के लिए सरकार ने 2.50 लाख टन प्‍याज का बफर स्‍टॉक तैयार किया है, जो अभी तक का सबसे ज्‍यादा है. इस बार प्‍याज की सरकारी खरीद भी रिकॉर्ड स्‍तर पर की गई, क्‍योंकि देश में प्‍याज का बंपर उत्‍पादन हुआ है।



कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल देश में प्‍याज का बंपर उत्‍पादन हुआ, जो रिकॉर्ड 317.03 लाख टन पहुंच गया. ऐसे में मंडियों में प्‍याज के दाम घटने की आशंका पैदा हुई, जिसका सीधा नुकसान किसानों को होता। ऐसे में सरकार ने रिकॉर्ड खरीद कर किसानों को भी नुकसान से बचाया और बड़ा बफर स्‍टॉक भी बना लिया। इससे आने वाले समय में प्‍याज की कीमतों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी!

प्‍याज के बफर स्‍टॉक की सबसे ज्‍यादा जरूरत अगस्‍त से दिसंबर तक होती है, जब इसकी कोई फसल नहीं तैयार रहती. राज्‍यों की मांग के अनुरूप केंद्रीय एजेंसियां बफर स्‍टॉक से प्‍याज का आवंटन करती हैं। इससे खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतों को बढ़ने से रोका जाता है। साथ ही उपभोक्‍ताओं को भी महंगाई से राहत मिलती है। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि बफर स्‍टॉक में प्‍याज की कमी की वजह से खुदरा बाजार में इसके दाम 150 रुपये किलो से भी ऊपर चले गए थे।

Share:

  • यूरोप में तीन गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अस्पताल में भर्ती होने की दर भी हुई दोगुनी : WHO

    Wed Jul 20 , 2022
    लंदन । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि यूरोप (Europe) में पिछले छह हफ्ते के दौरान कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले तीन गुना हो गए हैं। यह पूरी दुनिया में मिले संक्रमण के मामलों के करीब 50 फीसदी हैं। अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved