img-fluid

कल खाते में आएगा 2500 रुपये का मैसेज…आतिशी ने जताई उम्मीद, CM को चिट्ठी

March 07, 2025

नई दिल्ली: आप विधायक आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने ये चिट्ठी महिला सम्मान योजना के लिए लिखी है. आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था कि महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आयेंगे. महिला दिवस में बस अब एक दिन बाकी हैं. मुझे उम्मीद है कल दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रु उनके खाते में आने का मैसेज आ जाएगा.


आतिशी ने पत्र में लिखा कि 31 जनवरी 2025 को पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में उन्हें 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. इस योजना को पास किया जाएगा.

यहां तक कि उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि वो अपने-अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ लें ताकि, जब भी उनके अकाउंट में 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएं तो इसकी सूचना उन्हें तुरंत ही मिल सके. महिलों को पैसे ट्रांसफर करने का दिन 8 मार्च यानी महिला दिवस बताया गया है, ऐसे में वो इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रही हैं.

Share:

  • ट्रंप के टैरिफ से टूटा ट्रूडो का गुरूर, भावुक होकर बोले- आने वाला समय और भी मुश्किल

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के टैरिफ वॉर (Tariff War) और उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर दुनियाभर में तनाव है. इस बीच कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री (PM) जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कनाडाई नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की. लेकिन वह भावुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved