
इन्दौर। जिले में हाल ही में गुरुकुलम व महू के छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग व अव्यवस्थाओं की शिकायत सामने आई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के सभी आठ जिलों की अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं पिछड़े वर्ग के छात्र- छात्रा के आवासीय संस्थाओं की नियमित रूप से आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए थे, ताकि छात्रा- छात्राओं को शासन की ओर मिलने वाली सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहे। इसके लिए इंदौर के अधिकारियों को ही आठ जिलों का निरीक्षण करने कहा था, जिसकी समयसीमा कल खत्म हो रही है। कल सभी अधिकारियों को जांच रिपोर्ट कमिश्नर के समक्ष पेश करनी होगी।
धार, इंदौर, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ व आलीराजपुर जिलों में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, जिला स्तरीय छात्रावासों के लिए संभागीय स्तर पर उच्च अधिकारियों की सूची जारी कर ड्यूटी लगाई थी। इंदौर संभाग में इंदौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई छात्रावास और एकलव्य विद्यालय संचालित किए जाते हैं, जिनकी जांच का जिम्मा जिला पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारियों को सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार इंदौर संभाग के 8 जिलों में जो भी छात्रावास है, वहां रहने वाले बच्चों को परेशानी हुई तो इसका जिम्मा अधिकारियों का होगा।
अधिकारी इंदौर जांचेंगे
जिला मुख्यालय पर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर, जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय व समस्त छात्रावास का गहन निरीक्षण करना है। इंदौर जिले की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अधिकारियों को धार, खरगोन, खंडवा,बड़वानी, झाबुआ, बुरहानपुर और आलीराजपुर में भी जाकर बारीकी से जांच करनी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को तैनात किया गया था। वही विकासखंड स्तर पर जिला पंचायत सीईओ के साथ एक शासकीय चिकित्सा और एक महिला अधिकारी की तनाती की गई थी, वहीं विकासखंड मुख्यालय की नीचे संचालित होने वाले समस्त संस्थाओं की जांच अनुभाग्य अधिकारियों तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है। हालांकि हाल ही में कमिश्नर दीपक सिंह द्वारा इन सभी अधिकारियों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
40 से ज्यादा पॉइंट ओर फीडबैक भराना अनिवार्य
जारी आदेश के अनुसार इन सभी जिलों में जिन-जिन छात्रावास स्कूल और आश्रमों की जांच होगी। उसके लिए लगभग 40 से अधिक सवालों का प्रश्न बैंक तैयार कराकर दिया गया है इसके आधार पर ही जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी।व विशेषकर छात्रों से फीडबैक फॉर्म भराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसमें भोजन, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश ,हॉस्टल परिसर में पुरुषों की एंट्री या असुरक्षा की भावना जैसे सवाल किए गए हैं। आज सारी आज सारी जांच पूरी का कल तक जांच रिपोर्ट सबमिट करनी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved