img-fluid

कल खड़गे, आज बंसल… सोनिया, राहुल, प्रियंका तक पहुंच रही है ED की जांच की आंच

April 12, 2022


नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से सोमवार को पूछताछ की। मामला कांग्रेस की परोपकारी संस्था यंग इंडियन के खिलाफ चल रही जांच से जुड़ा है। इसी संस्था ने कांग्रेस से असोसिसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और उसकी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों का अधिग्रहण किया था।

एजेएल नैशनल हेराल्ड न्यूजपेपर का प्रकाशन संस्थान हुआ करता था। अब एजेएल की 99% हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है। ध्यान रहे कि यंग इंडियन के मेजॉरिटी शेयर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास है। बहरहाल, खड़गे से पूछताछ पर कांग्रेस का कहना है कि सरकार दलित नेताओं को अपमानित कर रही है।

सोनिया, राहुल, प्रियंका की तरफ बढ़ रही है जांच?
मल्लिकार्जुन खड़गे इसी यंग इंडियन के सीईओ हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, खड़गे से यंग इंडियन में शेयरहोल्डिंग और फंडिंग के साधनों की विस्तृत जानकारियां मांगी गईं। उनसे ईडी की पूछताछ बताती है कि जांच गांधी परिवार की तरफ बढ़ रहा है जिसने यंग इंडियन की स्थापना करके 2011-12 के आसपास एजेएल का अधिग्रहण कर लिया। एजेएल के एमडी और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से भी ईडी ने मंगलवार को पूछताछ की। उनसे एजेएल और यंग इंडियन के बीच हुए लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई।


इनकम टैक्स ट्राइब्यूनल ने दिया झटका और फिर…
इनकम टैक्स ट्राइब्यूनल ने वर्ष 2019 में यंग इंडियन की वह अपील खारिज कर दी थी जिसमें पिछली तारीख से आयकर छूट देने की मांग की गई थी। उसके बाद यंग इंडियन पर 145 करोड़ रुपये का टैक्स बन गया। साथ ही, यंग इंडियन में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी समेत अन्य शेयरधारकों के आईटी रिटर्न्स की जांच का भी रास्ता साफ हो गया।

ट्राइब्यूनल के आदेश में कहा गया था, ‘मामले से साफ है कि यंग इंडियन के अस्तित्व में आने से पहले ही रजिस्टर्ड ऑफिस को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया और कंपनी के डायरेक्टरों को एजेएल के बोर्ड में शामिल कर लिया गया था। इतना ही नहीं, यंग इंडियन को अपने रजिस्टर्ड ऑफिस के रूप में एजेएल की प्रॉपर्टी के उपयोग की अनुमति दे दी गई।’

ट्राइब्यूनल ने कांग्रेस, एजेएल और इंडियन के बीच हुए 90 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन की छानबीन भी की। कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये पहले एजेएल को कर्ज दिया और बाद में यंग इंडियन जब एजेएल को अधिग्रहण करना चाहा तो कांग्रेस पार्टी ने यह कर्ज माफ कर दिया। इस तरह, एजेएल पर सिर्फ 50 लाख रुपये का कर्ज रह गया जिसे यंग इंडियन ने अपने ऊपर ले लिया। बदले में यंग इंडियन के पास एजेएल की 400 करोड़ रुपये की संपत्ति आ गई।

सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर फंसा गांधी परिवार
सूत्रों ने बताया था कि 2013 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एवं सांसद सुब्रमण्यन स्वामी द्वारा दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत के आधार पर दिल्ली की एक निचली अदालत ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था। इसके बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया था। एजेंसी यंग इंडियन के अन्य प्रवर्तकों के खिलाफ भी जल्द ही समन जारी कर सकती है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर आरोप लगाया कि सरकार दलित नेताओं का अपमानित करना चाहती है।

Share:

  • देवघर रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त-सुरक्षित निकाले गये 46 लोग

    Tue Apr 12 , 2022
    देवघर/ रांची । देवघर (Deoghar) के त्रिकुट पर्वत पर (On Trikuta Mountain) रोपवे हादसे (Ropeway Accident) के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पूरा हो गया (Ends) । वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और आर्मी (Air Force, NDRF, ITBP and Army) के लगातार 45 घंटे के जोखिम भरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved