
उज्जैन। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर की दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है कि कल बाल हनुमान झांकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसके अलावा मंशापूरण हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर तैयारियाँ की
जा रही हैं। संयोजक रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरू ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज प्रात: 10 बजे बाल हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। दोपहर में श्री रामचरितमानसजी पौथी का पूजन कर दो दिवसीय रामायण का पाठ आरंभ हुआ।
गायत्री शक्तिपीठ पर होगा सुंदरकांड पाठ
आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्र सुरक्षा सामूहिक अनुष्ठान हनुमानजी प्रकट उत्सव पर कल शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। सायं 6 से 8 बजे के बीच नादयोग, सुंदरकांड पाठ, दीप यज्ञ एवं आरती का आयोजन होगा। गायत्री परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर आयोजन को सफल बनाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved