
हैदराबाद। इंटरनेट पर मशहूर होने की चाहत में तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के देसीपेट गांव निवासी 20 वर्षीय शिवराज ने खतरनाक कदम उठाया। युवक ने रील बनाने के लिए कोबरा को मुंह में रख लिया। इसके बाद कोबरा ने युवक को डस लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
शिवराज और उसके पिता सांपों को मारकर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने एक कोबरा को पकड़ा। इसके बाद शिवराज के पिता ने उससे कहा कि वह सांप को मुंह में रखे और वीडियो बनाए। वायरल वीडियो के मुताबिक शिवराज ने बीच सड़क पर खड़े होकर कैमरे की ओर हाथ जोड़े और एक हाथ में सांप को पकड़ा। इसके बाद शिवराज ने अपने बालों में हाथ फेरा और सांप को अपने मुंह में रखा। इस दौरान गुस्साए कोबरा ने उसको डस लिया। इससे शिवराज की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved