
आगर मालवा। एक सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने ताले चटकाकर हजारों की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया है। परिवार के लौटने पर चोरी का पता चला। घटना सोमवार की देर रात पाल रोड विवेकानंद कॉलोनी आगर में निवासरत अरुण कुमार साहू के मकान में हुई, पीडित के आवेदन पर कोतवाली पुलिस आगर ने मामला जांच में लिया है। घटना के समय साहू अपने परिवार के साथ शादी समारोह के लिए बाहर गए थे, तभी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला चटकाकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारी में रखे सोने की तीन अंगूठी, कान की बाली 3 नग, लाकेट 2 नग, चांदी की पायल 4 जोड़, चांदी की चूड़ी 2 नग, बिछुड़ी 4 नग, चांदी के सिक्के 4 नग सहित 15 हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved