
डेस्क: आयरलैंड (Ireland) से नस्लवाद की घटनाएं (Incidents of Racism) आए दिन सामने आ रही है. यहां लगभग हर रोज ही दूसरे देशों के लोगों को नस्लभेद का सामना करना पड़ा रहा है. खासकर भारतीयों (Indians) के खिलाफ नफरत इतनी भर गई है कि बच्चों और बुजुर्गों (Children and Elderly) तक को नहीं छोड़ा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला डबलिन से सामने आया है. यहां 60 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा. ये भेदभाव और कमेंट बच्चों की तरफ से किया गया.
भारतीय के मूल के 60 बर्षीय बुजुर्ग से बच्चों ने पहले सेल्फी मांगी और फिर उनका मज़ाक उड़ाया, एक बच्चे ने उनके बटुए को छीनने की कोशिश भी की. इस घटना ने आयरलैंड में रह रहे भारतीयों के बीच चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में आयरलैंड में भारतीयों पर कई हमले हुए हैं. यही कारण है कि कानून में बदलाव की मांग उठ रही है.
बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि यह नस्लीय हमला तब हुआ जब वह अपने परिवार के साथ डबलिन में बस का इंतजार कर रहे थे. महिला ने बताया 9 अगस्त को एक रेडिट पोस्ट में, महिला की एक दोस्त ने बताया कि वह अपने पिता और बहन के साथ डबलिन में बस का इंतज़ार कर रही थी, तभी दो लड़के, जिनके बारे में उसने सोचा कि वे लगभग 7 या 8 साल के होंगे, उनके पास आए.
महिला ने बताया कि लड़कों ने पहले उसके पिता के साथ सेल्फी लेने के लिए कहा, लेकिन फिर वे उनका मज़ाक उड़ाने लगे और उनमें से एक ने कथित तौर पर उनकी जेब से उनका बटुआ छीनने की कोशिश की. महिला ने बताया कि इस सब के बाद भी हमने शांत रहने की कोशिश की और उनके व्यवहार को नजरअंदाज किया. लेकिन फिर, हैरानी की बात यह रही कि एक लड़के ने मेरे पिता का रास्ता रोक लिया और उनकी जांघों की ओर खींचने वाले इशारे किए. इस घटना ने पूरे परिवार को डरा कर रख दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved