img-fluid

13 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 13, 2025

1. PM मोदी की ओमान यात्रा, व्यापार समझौते पर लग सकती है मुहर, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

भारत (India) ने शुक्रवार को कहा कि उसे प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आगामी ओमान (Oman) यात्रा के दौरान भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) को अंतिम रूप देने को लेकर बेहद आशावादी उम्मीद है। पीएम मोदी अगले सप्ताह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर रवाना होंगे, जिसका प्रमुख उद्देश्य व्यापार, रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। पीएम मोदी 17 से 18 दिसंबर को अपनी यात्रा के तीसरे चरण में ओमान पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण चटर्जी ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हम इस समझौते को लेकर बहुत आशावादी हैं। दोनों देशों की टीमें इसके जल्द अंतिम रूप के लिए लगातार काम कर रही हैं।’ उन्होंने कहा कि यदि यह समझौता मोदी की यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित होता है, तो इससे भारत-ओमान आर्थिक संबंधों में एक नया अध्याय खुलेगा।

2. 148 लोगों की मौत वाली रेल दुर्घटना में आरोपियों को नहीं मिलेगी जमानत, SC का कड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने ‘जेल नहीं, जमानत'(Bail) के सिद्धांत में अपवाद को जोड़ते हुए एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी आरोपी के जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता(Personal freedom) का अधिकार संरक्षित तो है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से जुड़े मामलों में केवल इसी आधार पर जमानत नहीं दी जा सकती। विशेषकर गैरकानूनी(illegal) गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA जैसे कानूनों के तहत दर्ज मामलों में अदालत को व्यापक राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना होगा। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एन. के. सिंह की पीठ ने यह टिप्पणी सीबीआई की उस अपील पर सुनवाई करते हुए की, जिसमें कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा दिए गए जमानत आदेश को चुनौती दी गई थी। यह मामला 9 जून 2010 को पश्चिम बंगाल में हुई भीषण रेल दुर्घटना से जुड़ा है, जब रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ किए जाने के कारण ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 148 लोगों की मौत हुई थी और 170 से अधिक यात्री घायल हुए थे। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में माओवादियों द्वारा रेलवे ट्रैक उखाड़ने से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। निर्दोष लोगों की मौतों के अलावा, सरकार को सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान से करीब 25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

3. सुप्रीम कोर्ट का सख्त संदेश, याचिकाकर्ताओं और वकीलों को न्यायपालिका को बदनाम न करने की दी चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने शुक्रवार को एक अर्जी पर नाराजगी जताते हुए याचिकाकर्ता (Petitioner)को फटकार लगाई और एक लाख रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया। यह याचिका अल्पसंख्यक स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों (Provisions)के तहत छूट देने के सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश के खिलाफ दायर की गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिका दायर करके न्यायपालिका को बदनाम न करें। जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ यूनाइटेड वॉयस फॉर एजुकेशन फोरम एनजीओ द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कहा गया था कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को दी गई छूट असंवैधानिक है, क्योंकि यह उन्हें आरटीई दायित्वों से पूरी तरह से छूट देती है। पीठ ने कहा कि अगर वकील इस तरह की सलाह दे रहे हैं तो उन्हें भी दंडित करना होगा। कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कहा कि सख्त संदेश देना जरूरी है। आप कानून के जानकार और पेशेवर हैं और आप अनुच्छेद 32 के तहत इस न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर करते हैं? आप कोर्ट के महत्व को समझते नहीं हैं। 2014 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आरटीई एक्ट को आर्टिकल 30(1) के तहत अल्पसंख्यक स्कूलों पर लागू नहीं माना था।


4. पाकिस्तान, तुर्की समेत 8 मुस्लिम देश हुए इजरायल के खिलाफ एकजुट

पाकिस्तान, तुर्की सहित आठ प्रमुख मुस्लिम देश (Muslim Countries) एक मामले में इजरायल (Israel) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। इन सभी देशों ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों (Palestinian Refugees) के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (UNRWA) का मजबूत समर्थन व्यक्त किया है। साथ ही यूएनआरडब्ल्यूए के दफ्तर पर इजरायली सैनिकों के हमले की निंदा भी की है। देशों ने उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व मानवीय संकट के बीच गाजा में इसकी यूएनआरडब्ल्यूए की भूमिका “अतुलनीय” है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें पाकिस्तान, मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने “फिलिस्तीनी शरणार्थियों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट की अपरिहार्य भूमिका” की पुन: पुष्टि की। बयान में कहा गया कि दशकों से UNRWA अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सौंपी गई अनोखी जिम्मेदारी निभा रहा है। यह अपने कार्यक्षेत्रों में लाखों फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सेवाएं और आपातकालीन सहायता प्रदान करता रहा है।

5. SHANTI बिल: मोदी कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्राइवेट कंपनियों के लिए खुला परमाणु ऊर्जा का दरवाजा

भारत (India) की ऊर्जा नीति (Energy Policy) में एक ऐतिहासिक मोड़ आया है। केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए शांति बिल (Shanti Bill) को मंजूरी दे दी है, जिससे पहली बार देश में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र प्राइवेट कंपनियों (Private Companies) के लिए भी खुलने जा रहा है। अब तक पूरी तरह सरकारी कंट्रोल में रहने वाला यह सेक्टर आने वाले वर्षों में निजी निवेश, नई तकनीक और तेज क्षमता विस्तार का गवाह बन सकता है। सरकार का साफ टारगेट है कि 2047 तक भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता को 100 गीगावाट तक पहुंचाना और शांति बिल को उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। शांति बिल का पूरा नाम है सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांस्डमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया। इस विधेयक का मकसद परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को सुरक्षित, स्पष्ट और आकर्षक बनाना है। खास तौर पर यह बिल परमाणु संयंत्र चलाने वाली कंपनियों को कानूनी सुरक्षा देता है, जिससे निजी और विदेशी कंपनियों की लंबे समय से चली आ रही चिंताएं दूर हो सकें।

6. ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा (Security) बढ़ाई गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने MP DGP को पत्र (Letter) भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह पाकिस्तान (Pakistan) के खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हैं. ISI शिवराज सिंह चौहान की जानकारी इक्कठी कर रहा था. गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है. शिवराज के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है. वहीं दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिवराज पर ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है. उन्हें पहले से Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ाया है. इनपुट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में चौहान की सुरक्षा रिंग को मजबूत किया है. शुक्रवार देर रात भोपाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ी हुई देखी गई है.


7. तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में जीती BJP, भगवा ने ढहा दिया 40 साल पुराना लेफ्ट का किला

केरल (Kerala) के स्थानीय निकाय चुनाव (Municipal Elections) के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) नगर निगम (Municipal Corporation) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी (BJP) ने चार दशकों से तक लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (Left Democratic Front) का किला रहे तिरुवनंतपुरम में भगवा फहरा दिया है. केरल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इस प्रदर्शन ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

 

8. रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, प्लेन की लैंडिंग के समय अचानक यात्रियों की अटक गईं सांसें

झारखंड (Jharkhand) में रांची हवाई अड्डे (Ranchi Airport) पर उतरते समय इंडिगो (Indigo) के एक विमान (Plane) का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे तब हुई, जब भुवनेश्वर से रांची आया विमान हवाई ड्डे पर उतर रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन में करीब 70 यात्री सवार थे. रांची एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया, ‘उतरते समय विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. यात्रियों को अचानक झटका लगा. हालांकि, वे सभी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई.’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया क्योंकि तकनीकी रूप से उसे उड़ान भरने के लिए अयोग्य पाया गया था.


9. हमने धमकी नहीं दी, जो करते हैं खुलेआम…पवन सिंह मामले पर लॉरेंस गैंग का ऑडियो मैसेज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri superstar Pawan Singh) को धमकी देने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. इस प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है. ऑडियो में साफ कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पवन सिंह को किसी भी तरह की धमकी नहीं दी है. यह ऑडियो गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से सामने आया है. दरअसल, ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने कहा कि पवन सिंह को गैंग की तरफ से कोई कॉल या धमकी नहीं दी गई. उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह शायद सुरक्षा लेने के उद्देश्य से ऐसा दावा कर रहे होंगे. गैंगस्टर के मुताबिक, इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है. ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह उनके खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके बावजूद गैंग की ओर से किसी भी तरह की धमकी नहीं दी गई है. उन्होंने दोहराया कि इस मामले से गैंग का कोई लेना-देना नहीं है.

महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (Great football player Lionel Messi) के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को कोलकाता (Kolkata) के साल्ट लेक स्टेडियम (Salt Lake Stadium) में मची अफरा-तफरी कानून-व्यवस्था के बड़े मामले में तब्दील हो गई, जिसमें पुलिस ने कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए प्रशंसकों से माफी मांगी. फुटबॉल के दीवानों के लिए जो जीवन का सबसे सुखद अनुभव हो सकता था, वह एक तरह से बुरी याद में बदल गया क्योंकि बड़ी रकम खर्च कर टिकट खरीदने के बावजूद हजारों प्रशंसकों ने अर्जेंटीना के इस दिग्गज एक साफ झलक नहीं मिल पाने से निराशा में यहां साल्ट लेक स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Share:

  • सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved