img-fluid

16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 16, 2025

1. NIA ने पहलगाम हमले की चार्जशीट में साजिद जट्ट को बताया मास्टरमाइंड, जाने और किस- किस के नाम?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) आतंकवादी संगठन भी शामिल हैं। जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को दायर 1597 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले में सहायक सबूतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। इसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी/टीआरएफ पर पहलगाम हमले की योजना बनाने, सुविधा देने और इस षड्यंत्र को अंजाम देने में उसकी भूमिका के लिए एक कानूनी इकाई के रूप में आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के इस हमले में धर्म आधारित टार्गेट हत्याएं की गईं थीं, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारा गया था।

2. आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन एकजुट, पीएम मोदी बोले- इस मुद्दे पर हमारी सोच साफ और स्पष्ट

प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जॉर्डन (Jordan) के दौरे के दौरान साफ शब्दों में कहा कि भारत (India) और जॉर्डन आतंकवाद के खिलाफ एक जैसी और स्पष्ट सोच रखते हैं। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। 75 साल पुराने राजनयिक रिश्तों के बीच हुई यह मुलाकात भारत-जॉर्डन संबंधों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे, जहां उनका हुसैनिया पैलेस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पहले दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने बातचीत हुई, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख को दोहराया और सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

3. यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चार की मौत और 50 से ज्यादा घायल, कई बसें जलकर खाक

मथुरा (Mathura) में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Agra Expressway) पर मंगलवार तड़के भीषण हादसा (horrific accident ) हो गया। घने कोहरे (dense fog) में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। इसके बाद वाहनों में आग लग गई। सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक जानकारी के अनुसार चार लोगो के मरने की खबर है। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर 11 फायरबिग्रेड व 14 एम्बूलैंस बचाव कार्य में जुटी हैं। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist attack) के करीब 8 महीने बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (Charge sheet) फाइल की है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम शामिल है। चार्जशीट में बतायाय गया है कि किस तरह से पाकिस्तान (Pakistan) से इस हमले की साजिश की गई। दावों को साबित करने के लिए सबूत भी पेश किए गए हैं। एनआईए ने कहा कि लश्कर और टीएरएफ ही इस आतंकी हमले के पीछे पूरा जोर लगा रहा था।1597 पेज की चार्ज शीट में पाकिस्तान के तीन मारे गए आतंकियों के एल्वा हैंडलर साजिद जट्ट का नाम है। फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी श्रीनगर के जंगलों में चलाए गए ऑपरेशन महादेव के दौरान ढेर कर दिए गए थे। लश्कर और टीआरएफ के अलावा इन पांच आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत आर्म्स ऐक्ट 1969 और यूएपीए 1967 लगाया गया है।

5. मनरेगा की जगह नया कानून लाने की तैयारी, BJP के साथी दल चिंतित.. बोले- समर्थन तो करेंगे..

मनरेगा (MANREGA) के स्थान पर केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा नया कानून (New law) बनाने की तैयारियों के बीच भाजपा (BJP) के सहयोगी दल ने इस पर चिंता जताई है। राज्य और केंद्र की सरकार में शामिल चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने कहा है कि इसका समर्थन तो करेंगे, लेकिन वित्तपोषण में हिस्सेदारी चिंताजनक है और इससे राज्य पर बोझ पड़ेगा। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) को निरस्त करने और इस संबंध में एक नया कानून बनाने के लिए लोकसभा में विधेयक लाने की चर्चाओं के बीच ये बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने जॉर्डन दौरे (Jordan Tour) के आखिरी दिन अम्मान में आयोजित इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम (Business Forum) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के व्यवसायिक नेताओं (Business Leaders) से बातचीत की और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के नए अवसर तलाशने पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच व्यापार और सहयोग को लेकर अहम बातें भी कहीं। फोरम में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हए पीएम मोदी ने कहा कि भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें लंबे समय के मजबूत साझे में बदला जाना चाहिए।


7. पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर हुई कितनी बाड़बंदी? केंद्रीय मंत्री ने संसद में दी जानकारी

भारत सरकार (Indian Goverment) सुरक्षा को मजबूत करने और घुसपैठ (Intrusion) को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (International Borders) पर बाड़बंदी को करने का काम तेजी से कर रही है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ अपनी सीमा के 93 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से पर बाड़ लगा दी है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद के निचले सदन में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह बांग्लादेश के साथ सीमा के लगभग 79 प्रतिशत हिस्से पर बाड़ लगाई जा चुकी है।

8. वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ विधेयक, 100% FDI को मिलेगी मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में बहुप्रतीक्षित ‘सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक, 2025 (Insurance for all, protection for all bill 2025) पेश किया। वित्त मंत्री ने यह विधेयक पेश करते हुए बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश और घरेलू कंपनियों की कार्यक्षमता बढ़ाने का हवाला दिया। यह विधेयक में तीन प्रमुख कानूनों- बीमा अधिनियम (1938), जीवन बीमा निगम अधिनियम (1956) और बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण अधिनियम (1999) में व्यापक संशोधन का प्रस्ताव है। विधेयक पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “आम लोगों का बीमा हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है और केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के दौरान भी समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों को बीमा प्रदान किया है।” सरकार के इस विधेयक के अनुसार बीमा कंपनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव है। इस कदम से भारतीय बीमा बाजार में विदेशी पूंजी और तकनीक का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है।


9. ओलंपिक गेम्स के लिए मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत, खेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ओलंपिक गेम्स के लिए भारत मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा. केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार यूथ समर ओलंपिक 2029 और समर ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहती है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स भी भारत करवाने जा रहा है. खेल मंत्री ने दावा किया है कि 2047 तक दुनिया के पहले 5 मेडल विनर में भारत का नाम होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का मौका भारत को मिले, इसके लिए कड़ी कोशिश करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों का और भी मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से 2025 तक भारत में युवाओं के लिए बड़े कदम उठाए गए. पीएम मोदी ने पहले दिन से कहा कि वो खिलाड़ियों और खेल के साथ कुछ नहीं होने देंगे.

10. महात्मा गांधी के विचारों से मोदी जी को नफरत है…मनरेगा पर बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

मनरेगा (MANREGA) का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर है. कांग्रेस इसे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का अपमान बता रही है. मगर सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने VB-G RAM-G बिल पर कैबिनेट में कहा था कि नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है. समय के अनुसार सब कुछ बदलता है. महात्मा और राम—दोनों की भावना का सम्मान किया जाता है और दोनों ही पूजनीय हैं. वहीं, अब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी को महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से बड़ी दिक्कत है.

Share:

  • भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण की नई कार्यकारिणी घोषित

    Tue Dec 16 , 2025
    इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल की सहमति से जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। जिला संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न दायित्वों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved