
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) को इथियोपिया ( Ethiopia) की राजधानी अदीस अबाबा में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर (‘Great Honor’) निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें भारत (India) और इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने और एक वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया. सम्मान समारोह अदीस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक इथियोपिया से यह सम्मान मिलना उनके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने इस सम्मान को भारत और इथियोपिया के बीच वर्षों से संबंधों को मजबूत करने वाले सभी लोगों को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि वह इसे 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रता से स्वीकार करते हैं.
2. भारत-इथियोपिया बने रणनीतिक साझेदार, आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
भारत (India) और इथियोपिया (Ethiopia) के ऐतिहासिक संबंधों ने मंगलवार को नई ऊंचाई छू ली। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली (Abiy Ahmed Ali) के बीच व्यापक वार्ता के बाद दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का फैसला किया। इस कदम को भारत-अफ्रीका संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है। पहली द्विपक्षीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रीय महल में औपचारिक स्वागत दिया गया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकी का संकेत है।
3. MP: भारी विरोध के बाद उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना निरस्त, आदेश जारी
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मंगलवार को उज्जैन में सिंहस्थ (कुंभ मेले) (Ujjain Simhastha (Kumbh Mela) के लिए लाई गई लैंड पूलिंग योजना (Land pooling scheme) को पूरी तरह से निरस्त कर दिया। सरकार की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला भारतीय किसान संघ (बीकेएस) की लगातार मांग और 26 दिसंबर से फिर से आंदोलन की चेतावनी के बाद लिया। उज्जैन उत्तर से सत्तारूढ़ भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा (MLA Anil Jain Kaluheda) ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) को पत्र लिखकर योजना को किसान हित में निरस्त करने की मांग की थी और किसानों के आंदोलन में शामिल होने की मजबूरी जताई थी।
4. MNREGA की जगह G Ram G बिल लाने पर NDA में भी विरोध, BJP के साथी दल में टेंशन
MNREGA की जगह लाए गए विकसित भारत-जी राम जी विधेयक 2025 (G Ram G Bill 2025) पर सरकार को विपक्ष के साथ एक साथी दल की आपत्ति का भी सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि केंद्र की एनडीए सरकार (NDA government) में शामिल TDP यानी तेलुगु देशम पार्टी ने योजना का खर्च राज्यों पर डाले जाने की बात का विरोध किया है। इधर, कांग्रेस बुधवार को योजना का नाम बदले जाने के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। टीडीपी सांसद लवु श्री कृष्ण देवरयालु ने कहा, ‘कुछ सालों से हितधारकों में विचार चल रहा था। उनका मानना था कि मनरेगा में संशोधन करने और बेहतर बनाने की जरूरत है। इन विचारों के आधार पर संसद के बाहर और अंदर बदलाव किए गए। जैसे काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया…।’
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को हिजाब (hijab) मामले में पाकिस्तान (Pakistan) के चर्चित आतंकी (terrorist) शहजाद भट्टी ने धमकी दी है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। भट्टी ने कहा कि सभी लोगों ने देखा होगा कि बिहार में क्या हुआ? किस तरह से एक बड़े पद पर बैठे शख्स ने एक मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया। भट्ठी ने कहा कि उस व्यक्ति के पास अभी समय है, वह उस महिला से माफी मांग लें। अगर आज माफी नहीं मांगी तो जिम्मेदार संस्थाओं को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी। गैंगस्टर से आतंकी बने पाकिस्तान के कुख्यात की धमकी के बाद बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम एक्टिव हो गई है टीम मामले की जांच कर रही है।
6. भारत विरोधी बयानों पर विदेश मंत्रालय सख्त, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब
बांग्लादेश (Bangladesh) के नेता पिछले कुछ दिनों से भारत (India) के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही कई तरह की बातें भी कहते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों 7-सिस्टर्स को अलग-थलग करने की बात भी कही गई थी. भारत ने लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर अब सख्त रुख अख्तियार किया है. बयानबाजी के बाद भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त (High Commissioner) को तलब कर जताया विरोध किया है. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. भारत ने ढाका में बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा से जुड़े कामकाज बंद करने की घोषणा भी की है. इसके साथ ही बांग्लादेश में चुनाव को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. पिछले दिनों हुई बयानबाजियों पर भी अपना विरोध जताया है.
7. ‘कलाम की जगह वाजपेयी को राष्ट्रपति बनाना चाहती थी BJP’, किताब में दावा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के मीडिया सलाहकार रहे अशोक टंडन (Ashok Tandon) ने अपनी किताब (Book) ‘अटल संस्मरण’ में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2002 में बीजेपी (BJP) ने राष्ट्रपति पद (Presidency) के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सुझाया था और प्रधानमंत्री का पद लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को सौंपने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि बहुमत के आधार पर उनका राष्ट्रपति बनना एक गलत मिसाल कायम करेगा.
8. राष्ट्रपति भवन में परम वीर दीर्घा गैलरी का उद्घाटन, परम वीर चक्र विजेताओं की लगी तस्वीरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने कल मंगलवार को विजय दिवस (Vijay Diwas) के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में परम वीर दीर्घा (Param Vir Dirgha) का उद्घाटन किया. इस गलियारे में पहले ब्रिटिश अधिकारियों की तस्वीरें हुआ करती थीं, लेकिन अब भारत के वीर सपूतों की तस्वीरें लगाई गई हैं ताकि यहां आने वाले मेहमान उनके साहस के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. परम वीर दीर्घा नाम की गैलरी में सभी 21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. इस गैलरी का मकसद यहां आने वाले मेहमानों को देश के राष्ट्रीय नायकों के बारे में जानकारी देना है, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा में अदम्य संकल्प और अजेय भावना का प्रदर्शन किया. साथ ही यह उन बहादुरों की याद का सम्मान करने की भी एक पहल है जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
9. 13 महीने में 6 अफ्रीकी देशों का दौरा… PM मोदी ने संबंधों में फूंकी नई जान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अफ्रीकी देश इथियोपिया (Ethiopia) के दौरे पर हैं. बतौर पीएम वह पहली बार इथियोपिया पहुंचे हैं. पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अफ्रीका संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया है. पिछले 1 साल में पीएम मोदी ने अपनी यात्राओं के जरिए अफ्रीका के साथ इस जुड़ाव को तेज किया है. इन यात्राओं ने पूरे अफ्रीका में डिप्लोमैटिक और डेवलपमेंटल संबंधों को नई जान दी है. इन यात्राओं में शामिल हैं. इथियोपिया जाने से पहले पीएम मोदी इसी साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे. वहीं, जुलाई, 2025 में वह घाना गए थे. घाना जाने से पहले उन्होंने नामीबिया की यात्रा की थी. मार्च, 2025 में पीएम मोदी ने मॉरिशस की यात्रा की थी. इससे पहले नवंबर, 2024 में वह नाइजीरिया गए थे.
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald money laundering case) में दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला अदालत द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान न लेने के फैसले के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) गरमा गई। फैसले के तुरंत बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। जैसे ही प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए वॉटर कैनन का सहारा लिया। तेज पानी की बौछारों से कई कार्यकर्ता सड़क पर गिर पड़े और कुछ को चोटें भी आईं। मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved