img-fluid

25 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 25, 2025

1. केन्द्र ने अरावली पहाड़ियों में नए खनन पट्टे देने पर लगाई रोक, राज्यों को दिया निर्देश

अरावली पहाड़ियों (Aravalli Hills) को लेकर केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार को बड़ा फैसला (Big Decision) लिया। केंद्र ने राज्यों को अरावली में नए खनन पट्टे (New Mining Leases) देने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। सरकार का कहना है कि वह अरावली की पहाड़ियों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जैव विविधता के संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देती है। अरावली रेंज दिल्ली से गुजरात तक फैली हुई है, जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोशल मीडिया पर भी लोग अरावली को लेकर सरकार का विरोध कर रहे थे। अब अवैध खनन से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राज्यों को अरावली में किसी भी तरह की नई माइनिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्रिसमस (Christmas) के मौके पर आज दिल्ली (Delhi) के कैथेड्रल चर्च (Cathedral Church) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया. यह कैथेड्रल न केवल सबसे पुराने चर्चों में से एक है बल्कि दिल्ली का सबसे बड़ी चर्च भी है. पीएम ने यहां प्रार्थना सभा में भी भाग लिया, इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. इस दौरान चर्च में पीएम मोदी के साथ-साथ कई और लोग भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में द कैथेड्रल चर्च ऑफ़ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ. इस प्रार्थना में प्यार, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका है. उम्मीद है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारा लाएगी.

3. सोनिया-राहुल गांधी से मिली उन्नाव रेप पीड़िता, इन मुद्दों पर हुई बात

उन्नाव रेप पीड़िता  (Unnao rape victim) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस की सीनियर नेता और राहुल की मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी मौजूद रहीं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से 3 मांगें की हैं, जिस पर राहुल गांधी ने उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिलाया है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी उन्नाव रेप पीड़िता से मिले हैं। पीड़िता और उसके परिवार ने राहुल गांधी से 3 बड़ी बातें रिक्वेस्ट की हैं। रेप पीड़िता और उसके परिवार ने राहुल गांधी से रिक्वेस्ट की कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ लड़ने के लिए एक टॉप वकील दिलाने में मदद करें। राहुल गांधी ने ऐसा करने का वादा किया।


4. बांग्लादेश में हुई दीपू चंद्र की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन, BJP समर्थकों-पुलिस के बीच हुई झड़प

पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक समुदाय यानी हिन्दू समुदाय के दीपू चंद्र दास (Dipu Chandra Das) की हत्या के विरोध में बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारत–बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) के कई भूमि पत्तनों पर हिंदू समर्थक संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन किए। इन प्रदर्शनों में बाजपा के समर्थक भी शामिल थे, जिनकी कई मौकों पर पुलिस से बिड़ंत हो गई। हावड़ा जिले में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। दोनों पक्षों के बीच, टकराव उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस ने भाजपा के मार्च को हावड़ा पुल तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इससे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस हो गई।

कर्नाटक (Karnataka) की सियासत में जारी कथित उथल-पुथल के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने बड़ा बयान दिया। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए 45 वर्षों तक परिश्रम किया है। उन्होंने आगे कहा कि वे सत्ता और पद हासिल करने के बजाय पार्टी कार्यकर्ता के रूप में रहना पसंद करेंगे। कर्नाटक भवन में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने 1980 से पार्टी के लिए लगातार काम किया है। मैं पार्टी कार्यकर्ता बने रहना चाहूंगा।’ उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे।

6. भारत ने पनडुब्बी से सफलतापूर्वक परीक्षण किया 3500KM रेंज वाली घातक परमाणु मिसाइल

भारत ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में अपनी परमाणु संचालित पनडुब्बी(Nuclearpoweredsubmarine) INS अरिघात से 3500 किलोमीटर रेंज वाली इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल(intermediate-range ballistic missile) K-4 का परीक्षण किया। यह परीक्षण विशाखापत्तनम(test Visakhapatnam) तट के पास किया गया। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)की ओर से इस परीक्षण पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह ठोस ईंधन वाली K-4 मिसाइल थी, जो दो टन परमाणु पेलोड (nuclear payload)ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल भारत की परमाणु हथियार त्रयी के समुद्री हिस्से को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


7. ‘टीवीके की रैलियों से घबरा गए हैं सियासी विरोधी’, बोले चीफ विजय थलापति; DMK पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेता से नेता बने विजय थलापति (Vijay Thalapathy) ने डीएमके (DMK) की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए दावा किया कि टीवीके (TVK) की सफल बैठकों से उसके राजनीतिक विरोधी घबरा गए हैं। विजय ने कहा कि अब वे अपना असली चेहरा दिखाने लगे हैं। नवगठित पार्टी के टीवीके के संस्थापक विजय ने सत्ताधारी डीएमके पर तमिलनाडु में ‘कमल’ को खिलने देने का आरोप लगाया और कहा कि द्रविड़ पार्टी ने ‘सामान्य न्यूनतम एजेंडा’ पर लोगों को गुमराह किया है। विजय ने कहा, ‘हमें गिराने की नाकाम साजिश के बाद टीवीके ने कांचीपुरम, पुडुचेरी और इरोड में तीन सफल जनसभाएं देखीं। जो लोग हमें चुप कराना चाहते थे, वे हमारे साथ खड़े लोगों को देखकर घबरा गए हैं।’ उन्होंने डीएमके के मुखपत्र मुरासोली में छपे एक लेख पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संपादकीय लेख का मकसद टीवीके को बदनाम करना और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना था।

8. ‘सब भारत में बनाए गए हालात की वजह से हो रहा है, बांग्लादेश के हाल पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू (Hindu) और ईसाई समुदाय (Christian Community) पर हो रहे कथित अत्याचारों (Alleged Atrocities) को लेकर भारत (India) की राजनीति (Politics) में हलचल तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इस मुद्दे पर बड़ा और विवादित बयान दिया है. उनके बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा,”बांग्लादेश में जब से इस तरह आंदोलन होकर सरकार बदली है, वहां वो सारे तत्व हैं, जो कि धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं. जिनका विरोध शेख हसीना करती थी, इनका विरोध शेख मुजीब साहब ने किया था. ये जो हालात हमारे देश में हैं, यहां वही धर्मांध फैलाने वाले कट्टरपंथी ताकतें जो हैं, जिस प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ यूं कार्रवाई कर रहे हैं, वही रिएक्शन वहां पर उस प्रकार का हो रहा है.”


9. अमित शाह ने ग्वालियर में किया 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ, 1.93 लाख रोजगार के खुलेंगे द्वार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का उद्घाटन किया और 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. शाह ने इस मौके पर ग्वालियर मेले का भी उद्घाटन किया और अटल संग्रहालय में किए गए नवीनीकरण कार्य को लोगों को समर्पित किया. अधिकारियों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस समिट में 25 हजार लाभार्थी और हजारों उद्यमी और निवेशक भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक परियोजनाओं से 1.93 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा प्रमुख हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

10. बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, 7 दिन में दूसरी घटना

बांग्लादेश (Bangladesh) में बवाल बदस्तूर जारी है. देश में एक और हिंदू शख्स की हत्या (Hindu man murdered) करने का मामला सामने आया है. भीड़ ने पीट-पीटकर एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि यह हमला उगाही से जुड़ा हुआ है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में बुधवार देर रात ग्रामीणों के एक समूह ने रंगदारी के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. बुधवार रात करीब 11 बजे भीड़ ने हमला किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. यह घटना कुछ दिन पहले दीपू चंद्र नाम के हिंदू शख्स की मॉब लिंचिंग के कुछ दिन बाद हुई है. मयमन सिंह के भालुका इलाके में 27 साल के हिदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव को जला दिया था.

Share:

  • इंदौर में सैंडविच के लालच में यातायात ठप! यातायात नियमों की उड़ी धज्जियाँ

    Thu Dec 25 , 2025
    इंदौर। इंदौर अपनी खान-पान की संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कभी-कभी यही शौक अव्यवस्था का कारण बन जाता है। स्कीम नंबर 78 स्थित ‘मधुरम सैंडविच’ आउटलेट पर आज देर रात एक घटना ने पूरे शहर को हैरत में डाल दिया है। यहाँ जो स्थिति बनी, उसे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना कहना गलत नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved