
1. गोवा : नाइट क्लब में लगी आग, 25 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
गोवा (Goa) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तरी गोवा में स्थित अर्पोरा गांव के एक नाइटक्लब (nightclub) में देर रात सिलिंडर विस्फोट (Cylinder explosion) से भीषण आग (fierce fire) लग गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारी और गोवा पुलिस प्रमुख अलोक कुमार ने दी। कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी। डीजीपी ने बताया कि अब तक 14 क्लब के कर्मचारियों, 4 पर्यटकों और 7 अज्ञात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इस भयावह घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और उनकी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिनके प्रियजनों की इसमें जान गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर चुके हैं और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की।
2. पहले बड़े फैसलों के पीछे राजनैतिक स्वार्थ होता था, अब नेशनल गोल के लिए होते हैं रिफॉर्म: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को एक समिट में भारत (India) में आए बदलावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब भारत में रिफॉर्म्स रिएक्शनरी (Reforms Reactionary) होते थे, यानी कि बड़े फैसलों के पीछे या तो राजनैतिक स्वार्थ होता था या फिर किसी क्राइसिस को मैनेज करना होता था। लेकिन आज नेशनल गोल को देखते हुए रिफॉर्म होते हैं। टारगेट तय है। उन्होंने कहा, ”देश के हर सेक्टर में कुछ न कुछ बेहतर हो रहा है। हमारी गति कॉन्स्टेंट है, डायरेक्शन कंसिस्टेंट है और हमारा इंटेंट नेशन फर्स्ट का है। 2025 का पूरा साल ऐसे ही रिफॉर्म का साल रहा है। सबसे बड़ा रिफॉर्म नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी का था। इसका असर क्या रहा, पूरे देश ने देखा।
इस्राइल ( Israel) की एक प्रमुख रक्षा कंपनी (defense company) ने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत से भारत (India) को 40 हजार लाइट मशीन गन (LMG) की पहली खेप देना शुरू करेगी। इसके साथ ही कंपनी करीब एक लाख 70 हजार आधुनिक कार्बाइन (Carbine) देने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के अंतिम चरण में है। इस्राइल वेपन इंडस्ट्रीज (आईडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शुकी श्वार्ट्ज ने कहा कि उनकी कंपनी भारतीय गृह मंत्रालय की कई एजेंसियों के साथ मिलकर पिस्तौल, राइफल और मशीन गन जैसे हथियारों की भारत में बिक्री पर काम कर रही है।
4. अमेरिका आने पर आसिम मुनीर को किया जाए गिरफ्तार और भारत से माफी मांगे डोनाल्ड ट्रंप’
पाकिस्तान (Pakistan) और आसिम मुनीर (Asim Munir) को लेकर अमेरिका के एक शीर्ष पूर्व अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन (michael rubin) ने पाकिस्तान को आतंकी देश कह दिया और आसिम मुनीर को गिरफ्तार करने की बात कही है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी रुबिन ने कहा, अमेरिका के लिए पाकिस्तान को गले लगाने का कोई रणनीतिक लॉजिक नहीं है। रुबिन ने कहा, इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश घोषित किया जाना चाहिए। अगर आसिम मुनीर अमेरिका आते हैं तो उन्हें सम्मानित करने के बजाय गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमें पर्दे के पीछे शांत डिप्लोमेसी की जरूरत है।
5. लद्दाख में राजनाथ सिंह ने किया श्योक टनल का उद्घाटन, मूवमेंट और हथियारों की सप्लाई होगी आसान
भारत (India) के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लद्दाख में श्योक टनल से बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के 125 रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को फायदा पहुंचाएंगे. 920-मीटर लंबी कट एंड कवर श्योक टनल भारत की इंजीनियरिंग और तकनीकी प्रगति को दिखा रहा है. ये टनल भूस्खलन और हिमस्खलन वाले इलाकों से सैनिकों और नागरिकों की बिना रुकावट आवाजाही सुनिश्चित करेगी. बाकी के प्रोजेक्ट लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मिजोरम से जुड़े हैं, जिनमें 28 सड़कें, 93 पुल और चार अन्य रणनीतिक सुविधाएं शामिल हैं.
6. आज भी इंडिगो की 650 उड़ानें रद्द, सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
इंडिगो (Indigo) एयरलाइन में परिचालन संकट को दूर कर हालात सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन संकट लगातार छठे दिन जारी है और रविवार को भी देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर 650 उड़ानें (650 flights ) रद्द (cancelled) हुईं। इंडिगो में जारी संकट के चलते बीते छह दिनों में करीब 3000 उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे देश में हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लाखों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। अब सरकार ने इंडिगो के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ और अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को शनिवार को डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी कर परिचालन संकट पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। डीजीसीए ने नोटिस में कहा है कि बड़े पैमाने पर परिचालन योजना बनाने की असफलता और संसाधन प्रबंधन की चूक दिखाई देती है।
7. क्या नवंबर में दिल्ली हवाई अड्डे पर साइबर हमला हुआ? संसद में उठा सवाल, तो सरकार ने दिया ये जबाव
नवंबर में हवाई यातायात नियंत्रण (air traffic control) के सर्वर में तकनीकी खराबी का मामला संसद में उठा है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने हाल ही में राज्यसभा में इस बारे में सवाल किया, जिस पर सरकार ने जवाब में तकनीकी गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया है और कहा है कि उसकी जांच चल रही है। सरकार ने कहा केंद्रीय जांच एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं और भविष्य में ऐसी घटना रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने लिखित सवाल में पूछा कि क्या यह सच है कि 6-7 नवंबर को पूरे भारत में लगभग 800 उड़ानें एटीसी की सर्वर प्रणाली में तकनीकी खराबी के चलते बाधित हुई? क्या जांच में ये पता चला है कि एटीसी सर्वर में स्पूफिंग, हैकिंग या बाहरी दखलअंदाजी हुई और क्या सरकार इस घटना की जांच करने और एटीसी की कमजोरियों को दूर करने के लिए कोई विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार कर रही है?
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में एक नई बाबरी मस्जिद के निर्माण की मुहिम ने तेजी से जोर पकड़ ली है। कोलकाता से लगभग 175 किलोमीटर दूर बेलडांगा के रेंजी नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए नींव का पत्थर रखे जाने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग ईंटें और चंदा दान करने के लिए उमड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नई बाबरी मस्जिद बनाने के लिए पिछले दो दिनों में ही करीब तीन करोड़ रुपये के आस-पास चंदा जमा हो चुका है। इसके अलावा, नींव के पत्थर रखी गई जगह के पास की जमीन पर अब तक लगभग 10 लाख ईंटें लाई जा चुकी हैं।
9. बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का आरोप
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट (Director Vikram Bhatt) को राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस (Rajasthan Police and Mumbai Police) ने एक जॉइंट ऑपरेशन में मुंबई के यारी रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम भट्ट पर उदयपुर के एक डॉक्टर से फिल्मों के नाम पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है. राजस्थान पुलिस अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए बांद्रा कोर्ट में अर्जी देगी, जिसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए उदयपुर ले जाया जाएगा. करीब 20 दिन पहले, उदयपुर के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
10. इंडिगो ने 610 करोड़ रिफंड किए, यात्रियों को 3 हजार बैग भी लौटाए
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में तकनीकी खराबी और स्टाफ की कमी के कारण पिछले कई दिनों लगातार कैंसिल हो रही फ्लाइट्स (Flights cancelled.) और देरी की समस्या के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा अपडेट दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अब तक यात्रियों को कुल 610 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड प्रोसेस कर दिए गए हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने स्टेकहोल्डर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है, जिसमें रिफंड को लेकर निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक और बैठक करेगा. मंत्रालय के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों में बाधा (Flight Disruptions) के चलते यात्रियों को हुई परेशानी के बीच इंडिगो ने अब तक यात्रियों को कुल ₹610 करोड़ की राशि रिफंड के रूप में वापस कर दी है. इसके साथ ही एयरलाइन ने शनिवार तक देशभर में 3,000 बैगेज भी डिलीवर किए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved