img-fluid

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

November 25, 2025


नई दिल्ली । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर (On 350th Martyrdom Day of Shri Guru Tegh Bahadur Ji) कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए (Top Congress Leaders paid Tribute) । ‘हिंद की चादर’ कहे जाने वाले नौवें सिख गुरु के बलिदान और मानवीय मूल्यों की रक्षा में उनके सर्वोच्च त्याग को याद करते हुए नेताओं ने अपने संदेश साझा किए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लें तो हार, ठान लें तो जीत। मानवीय मूल्यों, समानता और सिद्धांतों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु,’हिंद की चादर’ धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, “सिख धर्म के नौंवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस पर उन्हें सादर नमन। उनके आदर्श, मूल्य, त्याग और बलिदान मानवता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, “सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें सादर नमन। गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता, सेवा, त्याग, प्रेम और एकता का प्रकाश फैलाकर विश्व को रास्ता दिखाया। उनके सबक सदैव हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।”

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “हम गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। आजादी और इंसानियत के लिए उनका सबसे बड़ा बलिदान और उनकी हमेशा रहने वाली शिक्षाएं हमारे लाखों सिख भाइयों और बहनों और कई और लोगों के लिए एक रास्ता दिखाती हैं। आइए, अन्याय के खिलाफ़ खड़े होने और एकता और इंसानियत के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके नक्शेकदम पर चलें।”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका बलिदान सदा सत्य की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा। शत शत नमन।”

Share:

  • देश संविधान के अनुसार चलता है न कि वेद, कुरान या बाइबल के आधार पर - कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

    Tue Nov 25 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद तारिक अनवर (Congress MP Tariq Anwar) ने कहा देश संविधान के अनुसार चलता है (Country is run according to the Constitution) न कि वेद, कुरान या बाइबल के आधार पर (Not on the basis of Vedas, Quran or Bible) । जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हालिया बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved