img-fluid

हमास का टॉप लीडर इजरायली एयरस्ट्राइक में मारा गया, IDF का दावा- 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था अल-इस्सा

June 29, 2025

नई दिल्ली । इज़रायली रक्षा बल (israeli defense forces) ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी(Gaza City) के सबरा इलाके में एक टारगेटेड एयरस्ट्राइक(targeted airstrike) के जरिए हमास के शीर्ष सैन्य लीडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया है. अल-इस्सा को 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार का मास्टरमाइंड और हमास के सैन्य विंग के संस्थापक सदस्यों में से एक बताया गया है.


आईडीएफ ने अपने बयान में कहा, “अल-इस्सा हमास की सैन्य ताकत बढ़ाने, प्रशिक्षण देने और 7 अक्टूबर के हमले की योजना बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहा था. वह हमास की वायु और नौसेना हमलों की योजनाओं में भी अहम भूमिका निभा चुका था.”

कौन था अल-इस्सा?

IDF और इज़रायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने यह भी कहा कि वे 7 अक्टूबर के हमले में शामिल सभी आतंकियों को ढूंढकर खत्म करने के अभियान को आगे भी जारी रखेंगे. आईडीएफ के अनुसार, अल-इस्सा हमास के जनरल सिक्योरिटी काउंसिल का सदस्य, ट्रेनिंग हेडक्वार्टर का प्रमुख और अल-क़सम ब्रिगेड्स की मिलिट्री एकेडमी का सह-संस्थापक भी था, जहां वह कथित तौर पर हजारों आतंकियों को प्रशिक्षण देने और तकनीकी क्षमता विकसित करने में लगा हुआ था.

IDF ने यह भी कहा है कि अल-इस्सा ने सीरिया और इराक में युद्ध की ट्रेनिंग ली थी और वर्ष 2005 में सीरिया से गाजा आया था, जहां वह हमास के सैन्य संगठन का अहम हिस्सा बन गया.

Share:

  • Ayodhya: दुनिया में पहली बार हो रहा है अयोध्या के राममंदिर में टाइटेनियम का प्रयोग, मजबूती से मिलेगी लंबी उम्र

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली । रामलला का भव्य मंदिर (The grand temple of Ramlala)न केवल आध्यात्मिक शक्ति(Spiritual power) का केंद्र है, बल्कि यह आधुनिक तकनीक(modern technology) और सनातन आस्था(eternal faith) के विलक्षण संगम का भी प्रतीक बन रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अब दुनिया का पहला ऐसा मंदिर बन गया है जिसमें संरचना की मजबूती के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved