
इस्लामाबाद। भारत (India) से परास्त होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों मौसम की मार (Bad Weather) का भी सामना कर रहा है। पंजाब प्रांत (Punjab Province) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (Torrential rain.) ने तबाही मचा दी है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के अनुसार, कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि 92 अन्य घायल हो गए हैं। PDMA के महानिदेशक (DG) इरफ़ान अली कथिया ने बताया कि तेज हवा और बारिश की चेतावनी के बाद सभी डिप्टी कमिश्नरों और बचाव एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति से निपटने के लिए प्रांतीय नियंत्रण कक्ष और सभी जिला आपातकालीन ऑपरेशन केंद्रों को भी सतर्क कर दिया गया है।
इरफान कथिया ने कहा, “स्थिति को PDMA कंट्रोल रूम से 24/7 मॉनिटर किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बिजली के खंभों और लटकते तारों से दूर रहें, आंधी-तूफान या बिजली गिरने के समय खुले स्थानों पर न रुकें, जब तक आवश्यक न हो यात्रा से बचें और धीमी गति से वाहन चलाएं साथ ही तूफान और बारिश की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
भारी नुकसान की आशंका, राहत कार्य शुरू
पीडीएमए ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिससे घरों और बिजली संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घायलों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। PDMA के बयान में कहा गया है, “सभी जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved