img-fluid

Touchtek ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया वायरलेस नेकबैंड, जानें कीमत व खासियत

September 04, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Touchtek ने भारतीय बाजार में अपने नए वायरलेस नेकबैंड Touchtek RUN NH-336 को पेश कर दिया है। यह नेकबैंड लेदक बॉडी के साथ आता है। Touchtek RUN NH-336 की बैटरी को लेकर 66 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस नेकबैंड को खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम और युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

Touchtek RUN NH-336 में ऑप्टिमाइज ब्लूटूथ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर तेज ट्रांसमिशन का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस पेयरिंग भी है यानी इसे एक साथ आप दो डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं और अपने हिसाब से दोनों डिवाइस के साथ बारी-बारी से इस्तेमाल कर सकेंगे। Touchtek RUN NH-336 में 300mAh की बैटरी है। 


नेकबैंड का लुक प्रीमियम है। म्यूजिक और कॉल के लिए नेकबैंड में बटन भी दिए गए हैं। Touchtek RUN NH-336 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसके साथ 6 महीने की वारंटी मिलेगी। इसे ब्लैक और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है। इस नेकबैंड का मुकाबला रियलमी डीजो, रियलमी, शाओमी, पीट्रोन जैसी कंपनियों के नेकबैंड से होगा।

Share:

  • शत प्रतिशत पात्र नागरिकों को सितंबर माह तक पूर्ण लग जाए वैक्सीन का प्रथम डोज :मुख्यमंत्री

    Sat Sep 4 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj government of Madhya Pradesh) ने कहा कि वैक्सीन के प्रथम डोज से वंचित रहें नागरिकों को सितम्बर माह अंत तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेट किया जाए। आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान (vaccination campaign) भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved