img-fluid

इंदौर में चलेगी टूरिस्ट बस

June 15, 2023

  • जो इंदौर आएंगे… उन्हें शहर से लेकर पर्यटन स्थल दिखा पाएंगे
  • – एक पैकेज सिटी टूर का और दूसरा पर्यटन स्थलों का होगा
  • – पहले पर्यटन विभाग सिटी टूर के लिए चलाता था इंदौर दर्शन बस

इंदौर (Indore)। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा जल्द ही पर्यटकों को बड़ी सुविधा दिए जाने की तैयारी है। इंदौर आने वाले पर्यटकों के लिए प्रबंधन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर विशेष बसें संचालित करेगा। इसमें एक पैकेज इंदौर सिटी टूर का और दूसरा इंदौर के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों खासतौर पर धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए होगा।

यह निर्णय कल सिटी बस ऑफिस में हुई बैठक में लिया गया। एआईसीटीएसएल की एमडी व निगमायुक्त ने कहा कि देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक इंदौर आते हैं, लेकिन इंदौर में और आसपास के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक क्षेत्रों तक जाने के लिए कोई विशेष बस सेवा नहीं चलती, जो पर्यटकों को इन सभी स्थानों की एक साथ सैर करवा सके। एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक ने बताया कि ऐसे पर्यटकों की सुविधा के लिए एआईसीटीएसएल जल्द ही पर्यटन विभाग के साथ बैठक करते हुए विशेष बस सेवा शुरू करेगा।


ये बसें दो तरह के पैकेज में होंगी। पहला पैकेज सिटी टूर का होगा, जिसमें खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजबाड़ा, लालबाग, चिडिय़ाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर ले जाएगी, वहीं दूसरे पैकेज में इंदौर के आसपास का टूर कराया जाएगा। इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू जैसे स्थान शामिल होंगे। इन बसों के चलने से एक ही बस में बुकिंग करने से पर्यटक आसानी से पूरा इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। कुछ साल पहले तक पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर टूर के लिए इंदौर दर्शन नाम से बस चलाई जाती थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे बंद कर दिया गया था, वहीं शहर में बाहर से निजी कामों के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए आई-राइड सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से लोग बाइक किराए पर ले सकेंगे।

आएंगी 80 नई इलेक्ट्रिक बसें
एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त लोक परिवहन के लिए जल्द ही 80 नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं। इनमें से 30 बसें जुलाई अंत तक इंदौर आ जाएंगी, वहीं शेष सारी बसें तीन से चार माह में आ जाएंगी।

सिटी टूर
खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजबाड़ा, लालबाग, चिडिय़ाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर ले जाएगी

पर्यटन टूर
उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू जैसे स्थान शामिल होंगे। इन बसों के चलने से एक ही बस में बुकिंग करने से पर्यटक आसानी से पूरा इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

Share:

  • नशामुक्ति का दिखावा, केवल 50 की जांच

    Thu Jun 15 , 2023
    नशामुक्ति का दिखावा, केवल 50 की जांच इंदौर (Indore)। नशामुक्ति के नाम पर कलेक्टर कार्यालय में केवल 50 अधिकारियों की जांच कर अभियान की इतिश्री कर ली गई। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के जो कर्मचारी ही सबसे ज्यादा तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का सेवन करते हैं और वही जांच में छूट गए। कलेक्टर कार्यालय में कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved