
इन्दौर। कल लगातार तीसरे रविवार को भी रालामण्डल (Ralamandal) वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary) पर्यावरण प्रेमियों (Environment lovers) से आबाद रहा। पिछले रविवार की अपेक्षा कल 220 पर्यटक (220 tourists) कम पहुंचे, मगर इसके बावजूद पर्यावरण प्रेमियों की बदौलत कल रालामण्डल ने राजस्व के मामले में रिकार्ड की हैट्रिक बनाई है। 29 जून से कल तीसरे रविवार तक राजस्व का आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 830 तक पहुंच गया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कल पिछले रविवार यानी 6 जुलाई की अपेक्षा कम पर्यटक पहुंचने के बाद भी राजस्व ज्यादा मिला। कल रविवार को 4020 जो पर्यटक रालामण्डल पहुंचे, उनमें 111 चार पहिया और करीब 695 दो पहिया वाहन से पहुंचे। इनमें से 262 पर्यटको ने एंट्री फीस और पार्किंग शुल्क चुकाने के अलावा शिकारगाह सफारी का, 130 पर्यटकों ने डियर सफारी का और 620 पर्यटकों ने शिकारगाह संग्रहालय के अलावा 382 पर्यटकों ने तितली पार्क का आनन्द लिया, जबकि पिछले रविवार 6 जुलाई को पर्यटक आए तो ज्यादा, मगर उनमें से कइयों ने अभयारण्य के अंदर, शिकारगाह सफारी, डियर सफारी या संग्रहालय में घूमने की बजाय सिर्फ हरियाली का आनन्द लिया।
तितली पार्क से भी पहली बार राजस्व मिला
रालामण्डल वन्यजीव अभयारण्य में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बने तितली पार्क में कल पहली बार 382 पर्यावरण प्रेमी 10 रुपए का टिकट लेकर रंग-बिरंगी तितलियां निहारने पहुंचे। कल तितली पार्क से 3 हजार 820 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। पिछली बार की अपेक्षा 220 कम पर्यटक पहुंचने के बावजूद ज्यादा राजस्व प्राप्त होने में तितली पार्क की भी भूमिका रही है।
रविवार राजस्व पर्यटक
13 जुलाई 1,53,610 4020
06 जुलाई 1,49,040 4240
29 जून 1,43,180 3944
कुल 4,45,830 12,204
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved