img-fluid

कल भैरव कुंड जाने वाले पर्यटकों को वापस इंदौर लौटाया

July 28, 2025

  • वन विभाग ने गांव में बैरियर नाका बनाया
  • अधिकारियों के अनुसार 35 से ज्यादा पर्यटक डूबकर जान गंवा चुके हैं

इंदौर। पिछले हफ्ते पिकनिक मनाने गए 2 युवकों की भैरव कुंड में डूबने से हुई मृत्यु के बाद वन विभाग ने सख्त कदम उठाते भैरव कुंड जाने वाले पर्यटकों को पहले ही रोकने के लिए डबल चौकी के पास सिवनी गांव में बैरियर नाका बनाकर भैरव कुंड तक जाने का रास्ता ही बंद कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बैरियर नाका बनाने के बाद कल पहले रविवार को 22 से ज्यादा वाहन सवार पर्यटकों को भैरव कुंड जाने से सख्ती से रोक दिया गया। इस दौरान पर्यटक वन विभाग के स्टाफ पर दबाब बनाने के लिए नेताओं के फोन लगवाते रहे, मगर स्टाफ ने सबको अनसुना कर दिया।

आखिरकार उन्हें वापस इंदौर लौटना पड़ा। पर्यटकों में अधिकांश लडक़े- लड़किया शहर व जिले से बाहर के थे, जो शहर में पढऩे के लिए आए हैं। इंदौर फारेस्ट रेंजर ऑफिसर संगीता ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने थाना खुड़ैल के अंतर्गत पर्यटक भैरव कुंड जाने के लिए डबल चौकी के गांव सिवनी के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। पिकनिक मनाने जाने वाले पर्यटक इस रास्ते से होते हुए नाहर झाबुआ, भड़किया, और भैरव कुंड पहुंचते हैं। फारेस्ट रेंजर ठाकुर के अनुसार आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक भैरव कुंड में पिछले सालों में लगभग 35 पर्यटक जान गंवा चुके हैं। पिछले हफ्ते ही 2 युवकों की यहां डूबने से मौत हो गई थी।


हालांकि खुड़ैल पुलिस इस पिकनिक स्पॉट पर मौजूद रहती है। वह पर्यटको को डेंजर झोन में न जाने के लिए समझाइश भी देती है, मगर पर्यटक फिर भी वहां पहुंच ही जाते हैं, इसलिए वन विभाग इंदौर ने सिवनी गांव में बैरियर नाका बना कर भैरव कुंड जाने का यह रास्ता ही बन्द कर दिया है। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों की सहायता ली जा रही है। इसके अलावा हर रविवार को डिप्टी रेंजर और वनरक्षक के साथ इस बैरियर नाके पर एक निजी चौकीदार भी तैनात किया गया है। चौकीदार को वेतन वन समितियों के माध्यम से दिया जाएगा।

Share:

  • संसद में बोलने वालों की लिस्ट में शशि थरूर का नाम नहीं, जानें क्या बोले...

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्ली. संसद (Parliament) में बोलने वालों की लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि मौन व्रत, मौन व्रत और हंसते हुए आगे सदन के अंदर चले गए. दरअसल, बीते दिनों से सत्ता और विपक्ष के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved