
पहाड़ी के चारों ओर पगडंडी मार्ग पर बनाया नया सफारी ट्रैक
इंदौर। रालामंडल अभ्यारण (Ralamandal Sanctuary) में पर्यटकों (Tourists) को होली (Holi) तक नई सौगात देने की तैयारी की गई है। पहाड़ी ( Hill) के चारों ओर सफारी (Safari) चलाने के लिए नया ट्रैक (Track) बनाया गया है। बरसों पहले अभ्यारण के चारों ओर 7 किलोमीटर कच्चे रास्ते थे। वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों द्वारा पर्यटकों को अभ्यारण के चारों ओर घुमाने के लिए नई व्यवस्था करते हुए इस मार्ग पर सफारी चलाने के लिए तैयारी शुरू की थी, लेकिन मार्ग पगडंडी (Trail) होने के कारण चलाना नामुमकिन था।
जुलाई में बना था प्रस्ताव…7 माह की मेहनत रंग लाई
जुलाई माह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अभ्यारण (Sanctuary) में मीटिंग हुई थी, जिसमें इसका प्रस्ताव बनाया गया। बाद में फाइल वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई, जहां से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया और 7 माह तक वन विभाग (Forest Department) की टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और अब ट्रैक (Track) बनकर तैयार हो गया है। डीएफओ नरेंद्र पंड्या (DFO Narendra Pandya) ने बताया कि ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। प्रयास यही है कि होली (Holi) तक उद्घाटन कर दिया जाए। सफारी शुरू होने के बाद पर्यटकों को पहाड़ी के चारों ओर का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved