img-fluid

Toxic cough syrup: : जांच में चौंकाने वाला खुलासा, जिस फार्मूले पर दो साल पहले लगी थी रोक, उसी ने ली मासूमों की जान

October 08, 2025

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (MP) और राजस्थान (Rajasthan) में जिस फॉर्मूले (formula) पर बने कफ सिरप (cough syrup) ने बच्चों की जान ली, उस पर केंद्र सरकार ने दो वर्ष पहले ही छोटे बच्चों को देने पर रोक लगाई थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 18 दिसंबर, 2023 को बाकायदा सभी राज्यों को आदेश जारी किया था कि क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट आईपी-2 मिग्रा व फिनाइलफ्राइन एचसीएल आईपी 5 मिग्रा फॉर्मूलेशन को चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस्तेमाल न किया जाए।



केंद्र ने कहा था कि इस फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) वाले सिरप के फायदे कम, नुकसान ज्यादा हैं। इसलिए दवा के लेबल, पैकेज और प्रचार सामग्री पर अनिवार्य रूप से यह चेतावनी छापी जाए कि चार वर्ष तक के बच्चों को यह दवा न दी जाए। फिर भी, मध्य प्रदेश में कम से कम 20 बच्चों की मौत कोल्ड्रिफ सिरप से हुई जो पैरासिटामोल, क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट व फिनाइलफ्राइन एचसीएल से मिलकर बना है। इस पर न चेतावनी लिखी पाई गई और न राज्य की ओर से अस्पतालों में जागरूकता के लिए कोई प्रचार सामग्री मिली। सीडीएससीओ के शीर्ष अधिकारी ने कहा, अब सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, जबकि सभी जानते हैं कि भारत में स्वास्थ्य राज्य सरकार के अधीन है। दवा नियामक प्रक्रिया भी राज्यों के अधीन हैं। दवा तमिलनाडु में बन रही थी और मध्य प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी में भी बिक रही थी। केंद्र ने फाइल नंबर 04-01/2022-डीसी के जरिये यह फॉर्मूला बच्चों को देने पर रोक लगाई थी।

1,400 फैक्टरियां बिना प्रमाण बना रहीं दवाएं
गांबिया में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र ने देश की दवा निर्माता फैक्टरियों के लिए डब्ल्यूएचओ प्रमाणित जीएमपी प्रमाणपत्र अनिवार्य किया था। 5,308 दवा कंपनियों में से 3,838 ने इसके लिए प्रक्रिया पूरी की है, पर 1470 कंपनियों ने इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है।

गुजरात में भी दो कफ सिरप पर पाबंदी
गुजरात में बन रही खांसी की दो दवाओं रेसिप्रेफ्रेश टीआर सिरप और रिलाइफ कफ सिरप में घातक रसायन डीईजी की मात्रा तय सीमा से अधिक मिली है। राज्य में इन दोनों दवाओं की बिक्री, वितरण, या उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। इन्हें बनाने वाली अहमदाबाद की रेडनेक्स फार्मा व राजकोट स्थित शेर फार्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई है। घातक डीईजी गंभीर विषाक्तता, गुर्दे फेल होना, तंत्रिका संबंधी जटिलता और मौत का भी कारण बन सकता है।

Share:

  • पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया भारत, बड़े मंच से ट्रंप की इस इच्छा का किया विरोध, जानें पूरा मामला

    Wed Oct 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान(Afghanistan) में विदेशी सैन्य बुनियादी ढांचे(Basic Infrastructure) की तैनाती के प्रयासों के विरोध में उतरे रूस,(Russia) चीन(China) और सात अन्य देशों को मंगलवार को भारत का भी साथ मिला। यह विरोध अफगानिस्तान के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बगराम एयरबेस को सौंपने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तालिबान शासन पर दबाव बनाये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved