img-fluid

दिल्ली में जहरीली धुंध बरकरार… AQI सुधरकर 268 हुआ, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में लौटने का अलर्ट

November 30, 2025

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार सुबह मामूली सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुधरकर 268 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

वज़ीरपुर में रविवार सुबह AQI 235 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि सोनिया विहार में वायु गुणवत्ता गिरकर 225 पर आ गई। सुबह 8.0 बजे चांदनी चौक इलाके में 193 का ‘खराब’ AQI दर्ज किया गया।

जहांगीरपुरी में AQI गिरकर 227 पर आ गया, जबकि द्वारका में 30 नवंबर को सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 दर्ज किया गया। अन्य इलाकों में रोहिणी (299), बवाना (296), विवेक विहार (221), पटपड़गंज (212), नेहरू नगर (327), सिरी फोर्ट (248), ओखला फेज 2 (217), लोधी रोड 2 (184), नजफगढ़ (180) और श्री अरबिंदो मार्ग (193) शामिल हैं।


भले ही आज सुबह AQI ‘खराब’ श्रेणी में फिसल गया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना कम है। अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 30 नवंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह के शुरुआती घंटों में शहर में हल्की धुंध छाई रहेगी। इसके बाद 3 दिसंबर तक मुख्य रूप से आसमान साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, हल्की से मध्यम धुंध बनी रहेगी।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, वायु गुणवत्ता आज सुबह सुधरने के बावजूद यह 2 दिसंबर 2025 तक फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले 6 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहेगा।

Share:

  • हरियाणा के सिरसा में बेटे ने मां और उसके प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या की, फिर लाश लेकर थाने पहुंचा

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । हरियाणा (Haryana) के सिरसा में एक व्यक्ति ने अपनी मां (Mother) और उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी पत्नी (Wife) के साथ दोनों की लाश लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां का कथित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved