img-fluid

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का जुलाई माह में बिक्री 48.32 प्रतिशत गिरा

August 01, 2020

नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा और भारत में उसकी सहयोगी किर्लोस्कर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम, टीकेएम की बिक्री घरेलू बाजार में जुलाई 2020 में 5’386 इकाई रही। जो गत वर्ष की समान अवधि के 10’423 इकाई से 48.32 प्रतिशत काम है। जून 2020 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है।’ उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद जून पहला महीना रहा था। इसमें मांग बढ़ी क्योंकि ग्राहकों के लंबित ऑर्डर तथा दबी मांग थी।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने बेंगलुरु में लॉकडाउन की वजह से कंपनी को अस्थायी रूप से चार दिन के लिए अपना संयंत्र बंद करना पड़ा। इस वजह से उत्पादन भी प्रभावित हुआ और बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अधिकारियों की समझाईश से माने ठेका श्रमिक..आज सुबह गेट पर पहुंचे

    Sat Aug 1 , 2020
    नागदा। ग्रेसिम उद्योग में कार्यरत ठेका श्रमिक शुक्रवार को अपनी शिकायतें लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार तथा सीएसपी मनोज रत्नाकर को श्रमिकों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लॉकडाउन के दौरान से ही उनके बहुत से साथियों को काम पर नहीं बुलाया जा रहा, जिन्हें काम पर बुलाया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved