
इंदौर। विधानसबा चुनाव से पहले इंदौर-भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन लिया जाना है, जिसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह लगातार चल रहे कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इंदौर में साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है और पटरियों को बिछाने का काम तेज गति से चल रहा है। सिग्नलिंग सहित अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं, ताकि सितम्बर में तय समय पर ट्रायल रन लिया जा सके। यहां तक कि कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
वडोदरा में मेट्रो ट्रेन के कोच तैयार हो रहे हैं और ट्रायल रन के लिए संभवत: अगस्त अंत या सितम्बर के पहले हफ्ते में तीन कोच की एक ट्रेन इंदौर पहुंच जाएगी। मेट्रो स्टेशन की भी ड्राइंग-डिजाइन तय की जा चुकी है, वहीं 75 एकड़ पर सुपर कॉरिडोर पर जो डिपो बन रहा है, उसमें प्रशासनिक भवन सहित अन्य कार्य भी पूरे हो गए और डिपो के अंदर भी ट्रायल रन के चलते पटरियां बिछाने का काम पूरा हो गया है और कॉरिडोर पर भी लगभग 3 किलोमीटर के हिस्से में पटरियां बिछ चुकी हैं। दूसरी तरफ मेट्रो ट्रेन में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का ठेका दिलीप बिल्डकॉन के अलावा रेल विकास निगम ने लिया हुआ है। अभी गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए विजय नगर चौराहा, रेडिसन से रोबोट चौराहा के बीच काम चल रहा है, वहीं गांधी नगर सहित अन्य स्टेशन जो प्रायोरिटी कॉरिडोर में आ रहे हैं, उनके निर्माण को भी तेज गति से अंतिम रूप दिया जा रहा है। दोनों ठेकेदार फर्मों से साइड पर काम कर रहे कर्मचारियों-मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी भी करवाई गई है। अब दो की बजाय ढाई हजार से अधिक मजदूर 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि तय समय में ट्रायल रन एमडी मनीष सिंह द्वारा करवा लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved