img-fluid

बिहार में नाव पर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर नदी में गिरा, 1 महिला की मौत, 4 लापता

January 19, 2022


बेतिया। बिहार (Bihar) के भगवानपुर गांव (Bhagwanpur Village) के समीप बुधवार को नाव पर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर (Tractor being carried on boat) के गंडक नदी में गिर जाने (Fell into Gandak River) से एक महिला की मौत हो गई (1 Woman Killed), जबकि अभी भी चार लोग लापता (4 Missing) बताए जा रहे हैं। कई लोग खुद तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले की सीमा पर स्थित नौतन प्रखंड के भगवानपुर गांव के समीप गंडक नदी घाट पर एक बड़े नाव पर सवार होकर लोग दूसरी तरफ खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में नाव पर ट्रैक्टर और ट्राली भी लादा गया। नाव अभी कुछ दूरी आगे बढ़ी ही थी कि ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया और ट्राली सहित नदी में जा गिरा।

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद नदी में गिरे 2 महिलाओं को नदी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनके तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक्टर के चालक सहित 14 लोग नदी में गिरे थे, शेष लोग स्वयं तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।

Share:

  • दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय भाजपा में शामिल

    Wed Jan 19 , 2022
    नई दिल्ली । दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के भाई कर्नल विजय रावत (Vijay Rawat) (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा रावत को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) में उम्मीदवार घोषित कर सकती है। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved