img-fluid

लोहे के सरिए से भरे ट्रैक्टर ट्राली किसी दिन बन सकते हैं बड़े हादसे का कारण

February 27, 2023

  • सुरक्षा नियमों को ताक पर रख ढो रहे सरिये-हादसे का अंदेशा

नलखेड़ा। नगर में अगर आप सरिया अन्य सामाग्री लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं तो आपको सावधान होकर चलने की जरूरत है। शहर सहित अंचल में वाहनों से बाहर निकलते सरिया अन्य सामाग्री से आपकी जान को खतरा हो सकता है। शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है। इस कारण लोगों को दुर्घटना के साथ जान का खतरा भी बना ही रहता है। नगर की सड़कों पर वाहनों में बाहर तक लोहे के सरिया निकालकर धड़ल्ले से इनका परिवहन किया जा रहा है। इससे गंभीर हादसे का अंदेशा है और राहगीरों की जान भी जा सकती है। इसके बाद भी मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर इनको ले जाया जा रहा है। यह सब शहर की सड़कों पर दिन और रात पुलिस व आरटीओ की नाक के नीचे हो रहा है। दोनों ही विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। प्रतिदिन कई ट्रैक्टर-ट्रालियां, मैजिक आदि लोडिंग वाहनों में भारी सामान ओवरलोड करके नगर में लाया जा रहा है। इन वाहनों की बाडी में से बाहर कई फीट दूरी तक लोहे की चद्दरें, सरिये, लोहे के पाइप, गार्डर आदि निकले हुए रहते हैं। जब इन भारी व नुकीले सामान से लदा लोडिंग वाहन सड़कों पर दौड़ता है या दौड़ते हुए अचानक ब्रेक लगाता है तो पीछे से आने वाले अन्य वाहन व उनमें बैठे चालकों के शरीर में भारी व नुकीले सामान के घुसने की संभावना बढ़ जाती है। नगर में इस प्रकार की कई घटनाएं आए दिन ऐसे वाहनों के पीछे से आ रहे वाहन चालकों की सूझबूझ से घटते-घटते बच रही है। बावजूद इन वाहनों व उनके चालकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा।



ये है मोटर व्हीकल एक्ट
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहनों में उसकी क्षमता और लंबाई से अधिक परिवहन नहीं किया जा सकता। लोडिंग किए जाने वाला सामान वाहनों की लंबाई के बाहर नहीं निकलना चाहिए। लोहे के सरिया को वाहन में परिवहन करते समय वे बंधे होने चाहिए। वाहन में पीछे की ओर रेड सिग्नल होना चाहिए, जो रात में भी दिखाई दें। एक्ट का उल्लंघन करने पर धारा के अंतर्गत प्रति फीट के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।

नियम की परवाह नहीं
नियम की परवाह किसी को नहीं है। नो एंट्री की परवाह किए बिना वाहनों से बाहर निकले सरिए की ढुलाई की जा रही है। खासतौर से चौक चौराहों पर भीड़ वाले इलाकों में भी सरिया से लोड वाहन निकाले जा रहे हैं। लोहे के सरिए से लदे हुए वाहन कहीं भी पार्क किए जा रहे हैं जिसमें संकेतक भी नहीं है।

Share:

  • सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्रों का दीक्षांत समारोह संपन्न

    Mon Feb 27 , 2023
    स्कूली छात्रों ने विद्यालय को स्मार्ट टीवी स्मृति स्वरूप भेंट की महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल झुटावद के कक्षा दशम के स्कूली छात्रों का दीक्षांत समारोह कन्या हाई स्कूल महिदपुर रोड वरिष्ठ शिक्षक अनिल सेठिया के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मदनलाल पाटीदार ने की। विशेष अथिति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved