img-fluid

ट्रेड डील को जल्द…भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

September 19, 2025

नई दिल्ली: अमेरिका (America) की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके अलावा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर भी भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी.

जायसवाल ने बताया कि 16 सितंबर 2025 को सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य मंत्रालय में बैठकें कीं. बातचीत सकारात्मक और दूरदर्शी रही और व्यापार समझौते के कई पहलुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयास तेज करेंगे.


सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो हाल के वर्षों में और गहरी हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साझेदारी में दोनों देशों के आपसी हितों और संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा जाएगा.

इससे पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (17 सितंबर, 2025) को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच 16 सितंबर को भारतीय आधिकारिक दल के साथ दिन भर की बातचीत के लिए नई दिल्ली में थे.

अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया है.’ अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है. इस लिहाज से यह बातचीत अहम थी.

Share:

  • देश के युवा, विद्यार्थी और जेन-जी संविधान को बचाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने एक्स पर लिखा देश के युवा, विद्यार्थी और जेन-जी (Youth, Students and Gen-G of the Country) संविधान को बचाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे (Will save the Constitution and protect Democracy) । मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। राहुल गांधी का यह बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved