
नई दिल्ली: अमेरिका (America) की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके अलावा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर भी भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी.
जायसवाल ने बताया कि 16 सितंबर 2025 को सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य मंत्रालय में बैठकें कीं. बातचीत सकारात्मक और दूरदर्शी रही और व्यापार समझौते के कई पहलुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयास तेज करेंगे.
सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो हाल के वर्षों में और गहरी हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साझेदारी में दोनों देशों के आपसी हितों और संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा जाएगा.
इससे पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (17 सितंबर, 2025) को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच 16 सितंबर को भारतीय आधिकारिक दल के साथ दिन भर की बातचीत के लिए नई दिल्ली में थे.
अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया है.’ अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है. इस लिहाज से यह बातचीत अहम थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved