img-fluid

PAK के दोस्त तुर्की पर ट्रेड स्ट्राइक… भारत से नहीं जाएगा मार्बल

May 14, 2025

उदयपुर। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) में चल रहे तनाव के बीच पाक का साथ देने पर उदयपुर की मार्बल मंडी (Udaipur Marble Market) ने तुर्की से व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं. एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी उदयपुर (Udaipur) के व्यापारियों ने यह फैसला लिया है कि अब तुर्की  (Türkiye) से मार्बल नहीं मंगाएंगे. तुर्की से भारत करीब 14 लाख टन मार्बल आयात करता है. उदयपुर से ही तुर्की का करीब पांच हजार करोड़ का सालाना व्यापार है. उदयपुर मार्बल प्रोसेर्स समिति ने सभी मार्बल व्यापारियों से तुर्की का माल नहीं खरीदने की अपील की है.



इस पूरे मामले को लेकर समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अपने फैसले के बारे में बताया. समिति ने फैसला लिया कि भारत सरकार की तरफ से तुर्की के साथ-साथ राष्ट्रहित में विश्व के किसी भी देश के खिलाफ कोई भी कड़ा कदम उठाया जाता है तो उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति सरकार के हर फैसले का पूरा समर्थन करेगी.

उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के महासचिव हितेश पटेल ने बताया कि अभी उदयपुर में 50 से भी ज्यादा बड़े उद्यमी तुर्की मार्बल आयात कर रहे हैं, जो कई हजार टन है. बता दें कि अभी चल रहे भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है. इसी कारण व्यापारियों ने एक साथ एक विचार से सहमत होकर तुर्की से मार्बल आयात करने का स्वैच्छिक बहिष्कार करने का फैसला लिया है. तुर्की से पूरे हिन्दुस्तान में करीब 14 लाख टन मार्बल आयात किया जाता है. उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी मार्बल निर्यात मंडी की प्रमुख संस्था ने राष्ट्रहित में तुर्की के खिलाफ संपूर्ण व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए हैं. वहीं अगले आदेश तक उदयपुर वहां से कोई माल आयात नहीं करेगा.

Share:

  • 140 करोड़ भारतीयों का दिखा दम, बिना गोली और बोली के घुटने पर आए 3 मुस्लिम देश

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्ली: भारत की 140 करोड़ आबादी ने अपनी ताकत दिखा दी है. पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीयों ने मुस्लिम देश तुर्की और अजरबैजान को बता दिया कि कैसे बिना गोली और बोली के उन्हें घुटनों पर लाया जा सकता है. दरअसल, तुर्की और अजरबैजान की गिनती पाकिस्तान के सबसे अच्छे दोस्तों में होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved