img-fluid

सुभाष चौक में नर्मदा लाइन के लिए खोदी सडक़ से यातायात चौपट

May 04, 2025

दुकानदार से लेकर वाहन चालक परेशान, धीमी गति से चल रहा है काम

इन्दौर। खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) से सुभाष चौक (Subhash Chowk) की ओर जाने वाले मार्ग की सडक़ (road) पूरी तरह खोद दी गई है। वहां नर्मदा की लाइन (Narmada line) बिछाने के लिए कई दिनों से धीमी गति से चल रहे कार्यों के कारण दुकानदार और वाहन चालक परेशान हैं।



नगर निगम शहर के कई मुख्य मार्गों पर ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए सडक़ें खोदकर काम आधा-अधूरा छोड़ देता है और इसके कारण मुख्य मार्ग पर हर रोज यातायात का कबाड़ा होता है। यातायात का दबाव ज्यादा रहने वाली सडक़ों पर खुदाई के कार्य के पहले ट्रैफिक प्लान बनाया जाता है, ताकि उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था न बिगड़े, लेकिन सुभाष चौक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नर्मदा की लाइन के लिए सडक़ जगह-जगह खोद दी गई। वहां कई दुकानदार तो परेशान हैं, वहीं दो बड़े मंदिरों में आने वाले दर्शनार्थी भी परेशान हो रहे हैं। खजूरी बाजार से सुभाष मार्ग होकर जाने वाले वाहन चालक अन्य मार्गों से गुजर रहे हैं, क्योंकि सडक़ पूरी तरह बंद कर दी गई है।

Share:

  • इन्दौर : अंतिम संस्कार मथुरा में होगा, राजनगर और बाबू मुराई कालोनी में पसरा सन्नाटा, नहीं जले चूल्हे

    Sun May 4 , 2025
    कल मथुरा में हुई दुर्घटना में तीन भाइयों की मौत का मामला इन्दौर। मथुरा (Mathura) में शनिवार दोपहर में हुए भीषण सडक़ हादसे (terrible road accidents) में इन्दौर (Indore) के तीन सगे भाइयों (Brothers) सहित ड्रायवर की हुई मौत के बाद घरों में मातम पसर गया। तीन सगे भाइयों में दो राजनगर (Rajnagar ) में, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved