img-fluid

यातायात पुलिस को मिलीं नई पीओएस मशीनें…

December 22, 2023

  • अब क्यूआर कोड से हो सकेगा यातायात चालान का पेमेंट…

इंदौर। पिछले साल जून में इंदौर पुलिस को मिली पीओएस मशीनें अपग्रेड होकर मिल चुकी हैं। अब नए ट्रैफिक सिस्टम आईटीएमएस के चालान भी इस मशीन से यातायात पुलिस के माध्यम से भरे जा सकेंगे। कल यातायात पुलिस ने अपने चालानकर्ता अधिकारियों को ये मशीनें लेने के निर्देश दे दिए हैं।


नई पीओएस मशीनों में अब सॉफ्टवेयर अपडेट होने के साथ ही क्यूआर कोड की सुविधा है, जिससे चालान भरने में सुविधा होगी। कल ट्रैफिक डीसीपी ने सभी चालानकर्ता अधिकारियों को थाने से ये मशीनें लेने के निर्देश दिए हैं। कुछ चालानकर्ता अधिकारियों ने ये नई मशीनें ले भी ली हैं। यातायात पुलिस को नई 110 पीओएस मशीनें मिली हैं। पिछली मशीनों में केवल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट हो पा रहा था, जिससे कई लोगों को परेशानी आ रही थी। अब क्यूआर कोड से आसानी होगी। डीसीपी यातायात मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि नई मशीन के सॉफ्टवेयर के कारण अब स्मार्ट सिटी के नए ट्रैफिक सिस्टम आईटीएमएस के चालान भी इससे भरे जा सकेंगे। मशीन में ओल्ड और न्यू चालान का ऑप्शन आएगा। गाड़ी नंबर भरने से मशीन चालान बता देगी, जिसे वाहन चालक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या क्यूआर कोड की मदद के अलावा कैश में भर सकेंगे। फिलहाल अधिकतर मशीनों का इस्तेमाल यातायात पुलिस ही करेगी। पुलिस थानों में भी कुछ नई मशीनें दी जाएंगी। उल्लेखनीय हो कि पिछले साल जून में इंदौर पुलिस को 90 पीओएस मशीन मिली थी। इसमें से कुछ मशीन थाना पुलिस के पास थी, तो अधिकतर यातायात पुलिस के पास। एसीपी रैंक के अधिकारियों से लेकर टीआई, सूबेदार और एसआई इन पीओएस मशीन से चालान बना रहे थे।

Share:

  • IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को खरीदने के लिए क्यों लुटाए 20.5 करोड़? अनिल कुंबले ने बताई वजह

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को उनके कैप्टेंसी स्किल के लिए आईपीएल नीलामी में इतनी भारी राशि मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved